कौन हैं शेख हसीना की सरकार गिराने वाले 3 छात्र नेता?


India Daily Live
2024/08/06 11:07:32 IST

बांग्लादेश आंदोलन

    बांग्लादेश आंदोलन की आग में जल रहा है. आरक्षण के विरोध में देश की जनता सड़कों पर उतर आई.

Credit: Social Media

देश छोड़ भागी हसीना

    आंदोलन के बाद शेख हसीना को अपना देश छोड़ना पड़ा. फिलहाल वो भारत में हैं.

Credit: Social Media

3 किरदार अहम

    हसीना को अपना देश तक छोड़ने के लिए मजबूर करने के पीछे 3 किरदार अहम हैं. जिन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस से आंदोलन शुरू कर शेख हसीना की सरकार गिरा दी.

Credit: Social Media

नाहिद इस्लाम

    नाहिद इस्लाम छात्र आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा है. नाहिद, ढाका यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है.

Credit: Social Media

पुलिस ने किया था गिरफ्तार

    उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि 20 जुलाई की सुबह उसे उठा लिया गया था. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया.

Credit: Social Media

लोहे की रॉड से पीटा

    नाहिद ने दावा किया कि उसे तब तक लोहे की रॉड से पीटा गया जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया.

Credit: Social Media

आसिफ महमूद

    आसिफ महमूद ढाका यूनिवर्सिटी में लैंग्वेज स्टडीज का छात्र है. वह जून में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा बना.

Credit: Social Media

अबू बकेर

    शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने में अबू बकेर ने भी मजूमदार भी है. वह ढाका यूनिवर्सिटी में भूगोल यानी जियोग्राफी डिपार्टमेंट का स्टूडेंट है.

Credit: Social Media
More Stories