मॉस्को के बाद अब अमेरिका पर हमले की तैयारी! ISIS-K के 5 बड़े खूनी खेल


Sagar Bhardwaj
2024/03/23 11:57:10 IST

ISIS-K ने ली हमले की जिम्मेदारी

    आतंकवादी संघठन ISIS के क्षेत्रीय समूह ISIS-K ने मॉस्को थिएटर हमले की जिम्मेदारी ली है.

Credit: Google

ISIS-K का हमलों का पुराना इतिहास

    ISIS-K का हमलों का लेकर पुराना इतिहास रहा है.

Credit: Google

अब तक खेले कई खूनी खेल

    इससे पहले इस समूह ने अफगानिस्तान की मस्जिदों के भीतर-बाहर हमले कर उन्हें तबाह किया है.

Credit: Google

ईरान में दो बम ब्लास्ट

    इस साल की शुरुआत में इस संघठन ने ईरान में दो बम ब्लास्ट किए थे जिसमें लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी.

Credit: Google

काबुल स्थित रूसी दूतावास पर हमला

    सितंबर 2022 में काबुल स्थित रूसी दूतावास पर हुए एक घातक आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी भी इसी समूह ने ली थी.

Credit: Google

काबुल एयरपोर्ट पर हमला कर कइयों की ली जान

    2021 में काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए आतंकी हमले के लिए भी ISIS-K ही जिम्मेदार था. इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक सहित कई आम नागरिकों की मौत हो गई थी.

Credit: Google

अब अमेरिका पर हमले की तैयारी

    इस महीने की शुरुआत में, मिडिल ईस्ट में शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा था ISIS-K बिना किसी पूर्व चेतावनी के 6 महीने से भी कम समय में अमेरिका और पश्चिमी हितों पर हमला कर सकता है.

Credit: Google
More Stories