मॉस्को के बाद अब अमेरिका पर हमले की तैयारी! ISIS-K के 5 बड़े खूनी खेल
Sagar Bhardwaj
2024/03/23 11:57:10 IST
ISIS-K ने ली हमले की जिम्मेदारी
आतंकवादी संघठन ISIS के क्षेत्रीय समूह ISIS-K ने मॉस्को थिएटर हमले की जिम्मेदारी ली है.
Credit: Google ISIS-K का हमलों का पुराना इतिहास
ISIS-K का हमलों का लेकर पुराना इतिहास रहा है.
Credit: Google अब तक खेले कई खूनी खेल
इससे पहले इस समूह ने अफगानिस्तान की मस्जिदों के भीतर-बाहर हमले कर उन्हें तबाह किया है.
Credit: Googleईरान में दो बम ब्लास्ट
इस साल की शुरुआत में इस संघठन ने ईरान में दो बम ब्लास्ट किए थे जिसमें लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी.
Credit: Google काबुल स्थित रूसी दूतावास पर हमला
सितंबर 2022 में काबुल स्थित रूसी दूतावास पर हुए एक घातक आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी भी इसी समूह ने ली थी.
Credit: Googleकाबुल एयरपोर्ट पर हमला कर कइयों की ली जान
2021 में काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए आतंकी हमले के लिए भी ISIS-K ही जिम्मेदार था. इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक सहित कई आम नागरिकों की मौत हो गई थी.
Credit: Google अब अमेरिका पर हमले की तैयारी
इस महीने की शुरुआत में, मिडिल ईस्ट में शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा था ISIS-K बिना किसी पूर्व चेतावनी के 6 महीने से भी कम समय में अमेरिका और पश्चिमी हितों पर हमला कर सकता है.
Credit: Google