जापान नहीं इस देश में उगता है सबसे पहले सूरज


Shubhank Agnihotri
2023/12/07 23:11:07 IST

लाभदायक

    सूरज को उगते देखना लाभदायक माना गया है.

Credit: Pexels

दिन की शुरूआत

    लोग उगते सूरज के साथ अपने दिन की शुरूआत करते हैं.

Credit: Pexels

शरीर के लिए हितकारी

    वैज्ञानिक दृष्टि के आधार पर सूर्योदय को देखना शरीर के लिए हितकारी माना गया है.

Credit: Pexels

स्वास्थ्य के लिए बेहतर

    सुबह की हवा स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर मानी गई है

Credit: Pexels

क्या पता है?

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले सूरज किस देश में दिखाई देता है.

Credit: Pexels

उगते सूरज

    जापान को पहले दुनिया में उगते सूरज का देश कहा जाता था.

Credit: Pexels

GMT को मान्यता

    जब से देशों ने ग्रीन विच टाइम GMT को मान्यता दी है कि तब से यह दर्जा किसी और देश के पास चला गया है.

Credit: Pexels

निर्जन द्वीप

    रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वी पर सूरज सबसे पहले किरिबाती के निर्जन द्वीप कैरोलिन पर उगता है.

Credit: Pexels
More Stories