जहां होता है हर 14 घंटे में आतंकी हमला, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
Gyanendra Sharma
2024/01/17 20:25:54 IST
आतंकवाद की समस्या
दुनिया आतंकवाद से प्रभावित है. कई देश इससे प्रभावित है. एक देश ऐसा है जहां हर 14 घंटे में आतंकी हमला होता है.
अफगानिस्तान से सोमालिया तक
अफगानिस्तान से सोमालिया तक और बुर्किना फासो से माली तक कई देशों के नाम सामने आएंगे. जहां हर हफ्ते कोई न कोई आतंकी वारदात हो जाती है.
हर 14 घंटे में एक आतंकी हमला
दुनिया में एक मुल्क ऐसा भी है, जहां हर 14 घंटे में एक आतंकी हमला होता है. हालात देखकर आप कहेंगे, ये तो आतंकी मुल्क बनने की राह पर है.
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स
‘द इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस’ और ‘ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स’ ने कुछ महीने पहले आतंकवाद को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की थी.
अफगानिस्तान पहले स्थान पर
इसमें पहले नंबर पर अफगानिस्तान को रखा गया है. उसे 10 में से 8.82 अंक मिले हैं.
पाकिस्तान की रैंकिंग
पाकिस्तान को छठें नंबर पर रखा गया है और उसकी रैंकिंग 8.16 है. पाकिस्तान में पिछले साल सबसे ज्यादा आतंकी हमले हुए.
70 फीसदी ज्यादा आतंकी वारदातें
पिछले वर्षों के मुकाबले 2023 में 70 फीसदी ज्यादा आतंकी वारदातें हुईं. इनमें मरने वालों की संख्या 81 फीसदी ज्यादा है.
पाक में 645 आतंकवादी हमले
2023 में पाकिस्तान में कम से कम 645 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 976 लोग मारे गए और 1,354 घायल हुए. यानी हर 14 घंटे में एक आतंकी हमला हुआ.