इब्राइम रईसी, 5 हजार लोगों को मौत देने से लेकर ईरान के राष्ट्रपति तक का सफर


India Daily Live
2024/05/19 22:14:04 IST

इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश

    रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

Credit: Google

बचना बेहद मुश्किल

    इस हादसे में रईसी का बचना बेहद मुश्किल माना जा रहा है.

Credit: Google

कौन हैं रईसी

    इब्राहिम रईसी ने अपना ज्यातर जीवन अभियोजक के रूप में बिताया. 2019 में उन्हें चीफ जस्टिस बना दिया गया.

Credit: Google

5000 कैदियों को दी मौत

    उनके चीफ जस्टिस रहते 5000 राजनीतिक कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई थी.

Credit: Google

2021 में बने राष्ट्रपति

    रईसी 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे. उन्हें रान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का शिष्य माना जाता था.

Credit: Google

अमेरिका ने लगाया था प्रतिबंध

    संयुक्त राज्य अमेरिका ने मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए 2019 में रईसी पर प्रतिबंध लगा दिए थे.

Credit: Google

रईसी की मौत के ईरान पर असर

    पूर्व IDF प्रमुख अहरोन जीवी ने कहा कि यदि रईसी मर जाते हैं तो ईरान की राजनीति पर इसका बहुत कम प्रभाव पड़ेगा.

Credit: Google

अयातुल्ला अली खामेनेई लेते हैं सारे फैसले

    उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि केवल ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ही प्रमुख रणनीतिक निर्णय लेते हैं.

Credit: Google

खामेनेई के उत्तराधिकारी

    हालांकि खामेनेई 85 साल के हो चुके हैं और उनका स्वास्थ्य खराब रहता है. ऐसे में रईसी को उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था.

Credit: Google
More Stories