रोज आंख दिखाने वाला चीन भारत से क्या-क्या खरीदता है?


Sagar Bhardwaj
2024/04/29 16:54:45 IST

एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते दोनों

    भारत और चीन एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते, लेकिन ये बात भी उतनी ही सच है कि दोनों देशों की जरूरतें एक-दूसरे के सपोर्ट के बिना पूरी नहीं हो सकतीं.

Credit: Google

फिर भी लगातार बढ़ रहा व्यापार

    ग्लोबल ट्रेड रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 15 सालों में चीन से भारत का आयात 2.3 गुना तेजी से बढ़ा है.

Credit: Google

सबसे ज्यादा क्या मंगाता है भारत

    रिपोर्ट के मुताबिक भारत चीन से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों का आयात करता है.

Credit: Google

ये उत्पाद भी शामिल

    इसके अलावा भारत चीन से मशीनर, केमिकल, फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा सहित प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी 8 चीजों की आपूर्ति करता है.

Credit: pexels

भारत से क्या मंगवाता है चीन

    वहीं चीन भारत से मसाले, दालें, प्रोसेस्ड फ्रूट, जूस, मैरिन प्रोडक्ट और कई तरह के प्रोसेस्ड उत्पाद मंगवाता है.

Credit: pexels

चीन खाता है भारत का नमक

    ओईसी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन सबसे ज्यादा नमक भारत से ही खरीदता है. इसके बाद वह मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक नमक खरीदता है.

Credit: Freepik

मछली, मेटल भी भारत का

    इसके अलावा चीन भारत से लोहा, स्टील, मछली, ज्वैलरी, आभूषण, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल ऑपरेटस और खाद्य तेल भी खरीदता है.

Credit: pexels

आयुर्वेदिक उत्पाद भी भारत के

    कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन भारत से मसाले, चावल और आयुर्वेदिक उत्पाद भी खरीद रहा है.

Credit: Freepik
More Stories