THAAD क्या है? अमेरिकी सैनिकों ने इसे इजरायल में क्यों किया तैनात?
Gyanendra Sharma
2024/10/14 15:46:15 IST
ईरान-लेबनान की तरफ से हो रहे हमले
इजरायल पर ईरान और लेबनान की तरफ से हमले किए जा रहे हैं. रॉकेट हमलों से बचने के लिए एंटी डिफेंस मिसाइल आयरन डोम एक्टिव हैं.
Credit: Social Mediaअमेरिका ने भेजे THAAD
अमेरिका ने अपने सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणालियों में से एक टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) को 100 अमेरिकी सैनिकों के साथ इजरायल में तैनात किया है.
Credit: Social Mediaईरान लगातार कर रहा हमले
यह कदम हाल ही में इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमलों की बौछार के जवाब में उठाया गया है.
Credit: Social MediaTHAAD क्या है?
THAAD एक अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है जिसे छोटी मध्यम और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल खतरों का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
Credit: Social Mediaहर तरह के खतरों को रोकने में सक्षम
यह एकमात्र अमेरिकी प्रणाली है जो वायुमंडल के अंदर और बाहर लक्ष्यों को रोकने में सक्षम है. THAAD में लगातार सुधार किए जा रहे हैं.
Credit: Social MediaTHAAD कैसे काम करता है?
THAAD को आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
Credit: Social Mediaबैलिस्टिक मिसाइलों से बचाव
THAAD छोटी, मध्यम और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से बचाव करता है जिससे यह विभिन्न प्रकार के मिसाइल खतरों के लिए अत्यधिक अनुकूल हो जाता है.
Credit: Social Media