India Daily Webstory

क्या है दुबई में हिंदुओं के 18 घंटे 'रोजा' रखने का राज?


Ritu Sharma
Ritu Sharma
2025/03/28 10:42:13 IST
रोजा रखने के कई कारण

रोजा रखने के कई कारण

    उनका मानना है कि रोजा सिर्फ उपवास का महीना नहीं, बल्कि यह आत्म-संयम और अनुशासन का प्रतीक है. वे इसे एक आध्यात्मिक सफर मानते हैं, जो धर्म से परे एकता को दर्शाता है.

India Daily
Credit: Social Media
बिना सहरी के रखते हैं रोजा

बिना सहरी के रखते हैं रोजा

    विद्याधरन अन्य रोजेदारों की तरह सहरी नहीं करते, यानी वे सुबह से बिना कुछ खाए-पीए शाम तक उपवास रखते हैं. वे खजूर, फल और शाकाहारी भोजन से इफ्तार करते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
1992 से लगातार रख रहे हैं रोजा

1992 से लगातार रख रहे हैं रोजा

    विद्याधरन ने 1992 में पहली बार रमजान के दौरान 30 दिन का रोजा रखा और तब से यह सिलसिला अभी तक जारी है. वे चांद दिखने का इंतजार नहीं करते, बल्कि हर साल पूरे 30 दिन उपवास रखते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
समाज सेवा में भी आगे

समाज सेवा में भी आगे

    रोजा रखने के अलावा वे ग्लोबल प्रवासी यूनियन और अन्य भारतीय संगठनों के माध्यम से इफ्तार वितरण कार्यक्रमों में भी भाग लेते हैं. साथ ही, वे प्रवासियों के शवों को उनके देश वापस भेजने के काम में भी मदद करते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
समानता को बढ़ावा

समानता को बढ़ावा

    कई लोगों का मानना है कि अगर लोग एक-दूसरे की परंपराओं और भावनाओं का सम्मान करें, तो समाज में शांति और भाईचारा बना रह सकता है.

India Daily
Credit: Social Media
रमजान से मिली अनुशासन और आत्म-संयम की सीख

रमजान से मिली अनुशासन और आत्म-संयम की सीख

    रोजा रखने से अनुशासन और आत्म-संयम की भावना विकसित होती है, जिससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है.

India Daily
Credit: Social Media
दिल मिलना चाहिए, धर्म नहीं'

दिल मिलना चाहिए, धर्म नहीं'

    विद्याधरन की कहानी धार्मिक परिवर्तन और सामाजिक सौहार्द का सबसे अच्छा उदाहरण है. वे यह साबित करते हैं कि धर्म से ऊपर इंसानियत और भाईचारे की भावना होती है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories