अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने इस महिला को 5 बार किया था प्रपोज
Gyanendra Tiwari
2024/02/09 10:36:39 IST
जो बाइडन
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Credit: Googleमेंटल हेल्थ
एक स्पेशल रिपोर्ट में उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं.
Credit: Google प्रेम कहानी
उनकी मेंटल हेल्थ रिपोर्ट एक तरफ दूसरी ओर वैलेंटाइन वीक. ऐसे में उनकी प्रेम कहानी की भी चर्चा हो रही है.
Credit: Googleदिलचस्प है प्रेम कहानी
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति की प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प है. आइए जानते हैं.
Credit: Google 5 बार प्रपोज किया
1972 में पहली पत्नी की मौत के बात उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी जिल बाइडन को 5 बार प्रपोज किया था.
Credit: Google1975 में मुलाकात
1975 में उनकी मुलाकात जिल से हुई. इसके बाद उनके दोनों बेटों ने उन्हें प्रपोज करने के लिए उत्साहित किया था.
Credit: Googleखुद ही बताया
हॉलीवुड के द ड्रू बैरीमोर शो में बाइडन ने अपनी प्रेम कहानी में खुलासा किया था. उन्होंने कबूल किया था कि उन्होंने जिल को 5 बार प्रपोज किया था.
Credit: Google1977 में शादी
जो बाइडन के 5 बार प्रपोज करने के बाद जिल ने उनके प्यार को एक्सेप्ट कर लिया था. इसके बाद 1977 में दोनों ने शादी कर ली थी.
Credit: Google