कंगाल पाकिस्तान ने मालदीव की मदद का किया वादा
Antriksh Singh
2024/02/02 19:47:58 IST
पाकिस्तान ने फिर दिखाया रंग
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपना रंग दिखा दिया है. इस बार जरिया बना है मालदीव.
Credit: Social Mediaरिश्ते ठंडे पड़े
मालदीव में मोहम्मद मोइज्जू राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और द्वीपीय राष्ट्र के बीच कड़वाहट बढ़ गई है.
Credit: Social Media बयानबाजियों का असर
भारत और पीएम मोदी के खिलाफ मालदीव के नेताओं की बयानबाजियों का असर दिखने लगा है.
Credit: Social Media22 प्रतिशत मदद घटाई
भारत ने मालदीव को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को 22 प्रतिशत घटा दिया है.
Credit: Social Mediaपिछली बार के मुकाबले 170 करोड़ रुपये कम
भारत ने मालदीव के विकास में मदद पहुंचाने के लिए 2024-25 वित्तीय वर्ष में 600 करोड़ रुपये ही आवंटित किए हैं
Credit: Social Mediaबीच में कूदा पाकिस्तान
लेकिन इस बीच पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवरुल हक काकर ने मालदीव को विकास में मदद करने की बात कही है.
Credit: Social Mediaफोन पर भरोसा जताया
अनवरुल हक काकर ने मोहम्मद मोइज्जू से फोन पर बात कर के उन्हें यह भरोसा दिलाया है.
Credit: Social Mediaपाकिस्तान खुद ही कंगाल
मजेदार बात ये है कि पाकिस्तान खुद ही कंगाल है. दिवालिया होने की कगार पर है.
Credit: Social Mediaइन देशों के आगे फैला चुका है हाथ
पाकिस्तान खुद चीन, सऊदी अरब और आईएमएफ समेत कई देशो से आर्थिक मदद की याचना कर चुका है.
Credit: Social Media