दुनिया के टॉप-5 धन कुबेर, दौलत इतनी कि खर्च होने में लगेंगे सैकड़ों साल


इतना पैसा जो उड़ जाएं होश

    इस दुनिया के कुछ अरबपतियों के पास इतना पैसा है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

असमानता पर आधारित

    अमेरिकी संस्था ऑक्सफैम ने असमानता पर आधारित एक रिपोर्ट का प्रकाशन किया है.

114 फीसदी का इजाफा

    इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे पांच अमीर लोगों की संपत्ति में 2020 के बाद 114 फीसदी का इजाफा हुआ है.

दुनिया के पांच सबसे अमीर

    इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों में एलन मस्क, बर्नार्ड अरनाल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, और मार्क जकरबर्ग शामिल हैं.

476 साल का समय

    ये लोग हर दिन अपनी संपत्ति में से एक करोड़ प्रति दिन खर्च करें तो इनकी पूरी संपत्ति को खर्च होने में 476 साल का समय लग जाएगा.

हर घंटे 1.4 करोड़ डॉलर कमाए

    ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के इन पांचो सबसे अमीर लोगों ने हर घंटे 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की है.

एक फीसदी लोग

    इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के केवल एक फीसदी लोगों के पास 43 फीसदी दौलत है.

गरीबी खत्म होने में लगेंगे इतने साल

    इस रिपोर्ट के अनुसार, यदि गरीबी इस कदर से बढ़ती रही तो इसे खत्म होने में 229 साल से भी ज्यादा का समय लग जाएगा.

More Stories