दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रोलर कोस्टर, आप भी सहम जाएंगे


Naresh Chaudhary
2024/02/10 14:58:00 IST

क्या है रोलर कोस्टर?

    रोलर कोस्टर रोमांच का एक साधन है. इसमें स्पीड और हाइट दोनों का रोमांच मिलता है. कई देशों में काफी बड़े-बड़े रोलर कोस्टर हैं.

Credit: सोशल मीडिया

फॉर्मूला रॉसा, अबू धाबी

    इसकी टॉप स्पीड 149.1 मील प्रति घंटे (240 किमी/घंटा) है. यह फॉर्मूला 1 कार रेसिंग की तर्ज पर बनाया गया है.

Credit: सोशल मीडिया

किंग्डा का, न्यू जर्सी

    इसकी टॉप स्पीड 128 मील प्रति घंटे (206 किमी/घंटा) है. ये फॉर्मूला रॉसा से पहले दुनिया का सबसे तेज कोस्टर था.

Credit: सोशल मीडिया

सुपरमैन, कैलिफोर्निया

    इसकी टॉप स्पीड 100 मील प्रति घंटे (161 किमी/घंटा) है. इसे सुपरमैन: द एस्केप के नाम से जाना जाना जाता है. यह 1997 में स्पीड के मामले में दुनिया का पहला कोस्टर था.

Credit: सोशल मीडिया

टॉप थ्रिल ड्रैगस्टर, ओहियो

    इसकी टॉप स्पीड 120 मील प्रति घंटे (193 किमी/घंटा) है. टॉप थ्रिल ड्रैगस्टर 400 फीट (122 मीटर) से ज्यादा ऊंचाई वाला पहला कोस्टर था. इसमें किंग्डा का के समान हाइड्रोलिक लॉन्च की सुविधा थी.

Credit: सोशल मीडिया

डोडोनपा, जापान

    इसकी टॉप स्पीड 112 मील प्रति घंटे (180 किमी/घंटा) है. डोडोनपा अपनी अनूठी एयर टैक्नोलॉजी के कारण जाना जाता है.

Credit: सोशल मीडिया
More Stories