
चांदनी रात में आसमान चीरकर लॉन्च हुआ SpaceX का रॉकेट, देखें Photos
Princy Sharma
2025/04/13 12:55:37 IST

Falcon 9
कई बार की देरी के बाद आखिरकार SpaceX का Falcon 9 रॉकेट 12 अप्रैल की रात अमेरिका के फ्लोरिडा से 8:53 PM EDT पर रवाना हुआ.
Credit: Twitter 
चांद की रोशनी में हुआ लॉन्च
रॉकेट ने उड़ान भरी तो पीछे था एक शानदार पूर्णिमा का चांंद. लोगों ने इसे चांदनी में चमकती तकनीक बताया.
Credit: Twitter 
स्टारलिंक सैटेलाइट्स
इनमें से 13 सैटेलाइट्स 'Direct to Cell' तकनीक से लैस हैं जो सीधे मोबाइल फोन से जुड़ सकेंगे.
Credit: Twitter 
T-Mobile
अमेरिका में ये सर्विस T-Mobile के साथ शुरू की जाएगी, जिससे दूर-दराज इलाकों तक भी नेटवर्क पहुंचेगा.
Credit: Pinterest 
SpaceX का 400वां मिशन
यह लॉन्च SpaceX के लिए एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि यह उनका कुल 400वां मिशन रहा.
Credit: Twitter 
शांतिपूर्वक हुई लैंडिंग
लॉन्च के 8.5 मिनट बाद बूस्टर A Shortfall of Gravitas ड्रोन शिप पर अटलांटिक महासागर में सफलतापूर्वक लैंड हुआ.
Credit: Twitter 
2025
यह इस साल का 42वां Falcon 9 लॉन्च था और सिर्फ Starlink प्रोजेक्ट का 28वां. SpaceX लगातार अपने नेटवर्क को फैला रहा है.
Credit: Twitter