किंग्स चार्ल्स III की दोनों खूबसूरत पत्नियां और उनका परिवार


Gyanendra Tiwari
2024/02/06 12:10:26 IST

किंग चार्ल्स III को कैंसर

    ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को कैंसर हो गया है. उनकी उम्र 75 वर्ष है. बकिंघम पैलेस की ओर से उनके कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी गई है.

Credit: Google

सितंबर 2022 में ताजपोशी

    सितंबर 2022 में क्वीन एलिजाबेथ II के निधन के बाद किंग चार्ल्स III की ताजपोशी हुई थी.

Credit: Social Media

फैमिली ट्री

    आइए जानते हैं कि किंग चार्ल्स III का फैमिली ट्री कैसा है.

Credit: Social Media

किंग चार्ल्स III के माता-पिता

    किंग चार्ल्स III की माता एलिजाबेथ II और पिता प्रिंस फिलिप थे.

Credit: Google

चार्ल्स III की पत्नी

    बात करें किंग चार्ल्स III की पत्नी की तो उन्होंने दो शादी की थी. पहली पत्नी जो  डायना (वेल्स की राजकुमारी ) जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

Credit: Google

दूसरी पत्नी क्वीन कैमिला

    किंग चार्ल्स III की दूसरी पत्नी क्वीन कैमिला हैं.

Credit: Google

किंग चार्ल्स III के दो बेटे

    किंग चार्ल्स III के दो बेटे विलियम, प्रिंस ऑफ वेल्स और प्रिंस हैरी, ड्यूक ऑफ ससेक्स बच्चे हैं.

Credit: Google

विलियम, प्रिंस ऑफ वेल्स की पत्नी

    विलियम, प्रिंस ऑफ वेल्स की पत्नी कैथरीन प्रिंसेस ऑफ वेल्स हैं. इनके तीन बच्चे हैं.

Credit: Google

प्रिंस हैरी, ड्यूक ऑफ ससेक्स की पत्नी

    वहीं, प्रिंस हैरी, ड्यूक ऑफ ससेक्स की पत्नी मेगन, डचेस ऑफ ससेक्स. इनके दो बच्चे हैं.

Credit: Google
More Stories