वैज्ञानिकों ने खोजा पृथ्वी जैसा दूसरा ग्रह, यहां 2 हजार साल तक जिंदा रह सकता है इंसान!
Shubhank Agnihotri
2023/11/23 13:45:40 IST
यह आकार में पृथ्वी से दो गुना ज्यादा बड़ा है.
इस ग्रह का नाम वोल्फ 1069 बी ( Wolf-1069 b) है.
यह ग्रह एक लाल और बौने तारे की परिक्रमा करता है.
यह सूर्य से तीन गुना छोटा है और ठंडा है.
हालांकि इस ग्रह पर पृथ्वी के जितना ही पानी और ऑक्सीजन होने की बात कही जा रही है.
कुछ वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस ग्रह पर पहले से ही जीवन जैसी स्थितियां होने कारण कुछ जंतु रह रहे हैं.
यह ग्रह अपने तारे का चक्कर सिर्फ 15.6 दिन में ही पूरा कर लेता है.
इस वजह से कोई भी इंसान यदि इस ग्रह पर पहुंचता है तो वह कई हजार साल तक जिंदा रह सकता है.
क्योंकि पृथ्वी के मुकाबले यहां पर 80-90 साल की उम्र लगभग 2000 सालों के बराबर होगी.