
भारत-सऊदी के बीच 7 समझौतों की तैयारी, PM मोदी की यात्रा पर सबकी निगाहें
Ritu Sharma
2025/04/22 11:51:28 IST

तीसरी बार सऊदी यात्रा पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2016 और 2019 के बाद तीसरी बार सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर हैं, जो भारत-सऊदी संबंधों को और मज़बूत करने के उद्देश्य से है.
Credit: Social Media
7 बड़े समझौतों पर उम्मीदें
इस दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम सात अहम समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर की उम्मीद है.
Credit: Social Media
हज कोटा पर होगी सीधी बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भारतीय हज यात्रियों के कोटे को लेकर चर्चा करेंगे, जिससे लाखों तीर्थयात्रियों को राहत मिल सकती है.
Credit: Social Media
जेद्दा की भूमिका है महत्वपूर्ण
भारतीय राजदूत ने कहा कि जेद्दा भारत-सऊदी व्यापार और तीर्थयात्रा दोनों के लिए ऐतिहासिक और रणनीतिक रूप से अहम स्थान है.
Credit: Social Media
2025 में हज कोटा बढ़कर 1.75 लाख
भारत का हज कोटा 2025 में बढ़कर 1,75,025 हो गया है, लेकिन अनुबंधों की देरी से 42,000 भारतीय हज नहीं कर पाएंगे.

रोजगार और निवेश भी होंगे अहम मुद्दे
मोदी एक फैक्टरी का भी दौरा करेंगे जहां भारतीय श्रमिक कार्यरत हैं. निवेश और रोजगार सहयोग भी एजेंडे में रहेगा.
Credit: Social Media
द्विपक्षीय रणनीतिक बैठक की स्ट्रेटेजिक मीटिंग
मोदी और क्राउन प्रिंस भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में नई मजबूती आएगी.
Credit: Social Media