सोमवार 21 अप्रैल 2025 को पोप फ्रांसिस का वेटिकन के कासा सांता मार्टा में निधन हो गया. 12 साल तक कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने वाले फ्रांसिस लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
Credit: x
गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
88 वर्षीय पोप फ्रांसिस को क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और डबल निमोनिया का सामना करना पड़ा.
Credit: x
सादगी भरा जीवन
1.3 बिलियन कैथोलिकों के नेता पोप फ्रांसिस ने सादगी को अपनाया. मार्का के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर थी, जो कार्यालय के संसाधनों से आई. उन्होंने विलासिता से दूरी बनाए रखी.
Credit: x
वेतन को ठुकराया
पोप को 32,000 डॉलर मासिक वेतन मिलता था, लेकिन फ्रांसिस ने इसे स्वीकार नहीं किया. “उन्होंने 2013 में 266वें पोप बनने के बाद से इस राशि को दान कर दिया.
Credit: x
वित्तीय पारदर्शिता के लिए प्रयास
पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में वित्तीय पारदर्शिता की मांग की. उन्होंने चर्च के खर्च को बदलने और न्याय व सेवा की दिशा में प्रयासों को पुनर्निर्देशित करने की वकालत की. उनकी सादगी ने दुनिया को प्रेरित किया.
Credit: x
दुनिया ने दी श्रद्धांजलि
पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने शोक जताया. उनकी सादगी, गरीबों के प्रति प्रेम और समावेशी दृष्टिकोण ने उन्हें विश्व भर में सम्मान दिलाया. अब कार्डिनल्स नए पोप का चयन करेंगे.