India Daily Webstory

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के पास कितनी है संपत्ति?


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/21 18:21:36 IST
Pope Francis

पोप फ्रांसिस का निधन

    सोमवार 21 अप्रैल 2025 को पोप फ्रांसिस का वेटिकन के कासा सांता मार्टा में निधन हो गया. 12 साल तक कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने वाले फ्रांसिस लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.

India Daily
Credit: x
Pope Francis

गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं

    88 वर्षीय पोप फ्रांसिस को क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और डबल निमोनिया का सामना करना पड़ा.

India Daily
Credit: x
Pope Francis

सादगी भरा जीवन

    1.3 बिलियन कैथोलिकों के नेता पोप फ्रांसिस ने सादगी को अपनाया. मार्का के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर थी, जो कार्यालय के संसाधनों से आई. उन्होंने विलासिता से दूरी बनाए रखी.

India Daily
Credit: x
Pope Francis

वेतन को ठुकराया

    पोप को 32,000 डॉलर मासिक वेतन मिलता था, लेकिन फ्रांसिस ने इसे स्वीकार नहीं किया. “उन्होंने 2013 में 266वें पोप बनने के बाद से इस राशि को दान कर दिया.

India Daily
Credit: x
Pope Francis

वित्तीय पारदर्शिता के लिए प्रयास

    पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में वित्तीय पारदर्शिता की मांग की. उन्होंने चर्च के खर्च को बदलने और न्याय व सेवा की दिशा में प्रयासों को पुनर्निर्देशित करने की वकालत की. उनकी सादगी ने दुनिया को प्रेरित किया.

India Daily
Credit: x
Pope Francis

दुनिया ने दी श्रद्धांजलि

    पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने शोक जताया. उनकी सादगी, गरीबों के प्रति प्रेम और समावेशी दृष्टिकोण ने उन्हें विश्व भर में सम्मान दिलाया. अब कार्डिनल्स नए पोप का चयन करेंगे.

India Daily
Credit: x
More Stories