एक कपड़ा कैसे बन गया फिलिस्तीनियों के विरोध की सबसे बड़ी आवाज


Shubhank Agnihotri
2023/12/06 23:15:54 IST

जंग का अखाड़ा

    गाजा पट्टी का इलाका इजरायल और हमास संघर्ष के बीच जंग का अखाड़ा बन चुका है.

विरोध का तरीका

    फिलिस्तीन के लोग इस दौरान काफिया का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ विरोध के तौर पर कर रहे हैं.

जमकर इस्तेमाल

    फिलिस्तीन के समर्थक इस दौरान काफिया जमकर पहन रहे हैं.

सालों से इस्तेमाल

    रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीन में काफिया को सनबम, धूल और रेत से बचाने के लिए बीते 40 सालों से प्रयोग में लाया जा रहा है.

काला और सफेद रंग

    दुनियाभर के लोग फिलिस्तीनी लोगों के प्रति समर्थन जताने के लिए काले और सफेद रंग के काफिया का प्रयोग कर रहे हैं.

इस्तेमाल पर रोक

    कई इस्लामिक देशों ने काफिया के इस्तेमाल पर रोक भी लगा रखी है.

सऊदी अरब का एक्शन

    सऊदी अरब ने अपने देश के धार्मिक स्थानों पर फिलिस्तीनी काफिया के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है.

ईरानी राष्ट्रपति

    ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने हाल ही में अपनी सऊदी अरब की यात्रा के दौरान फिलिस्तीनी काफिया पहना था.

More Stories