पाकिस्तानी जिसने बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के किया एवरेस्ट फतह
India Daily Live
2024/05/21 22:44:43 IST
एवरेस्ट फतह
पाकिस्तानी पर्वतारोही सिरबाज़ खान ने मंगलवार को एवरेस्ट फतह कर लिया है.
ऑक्सीजन सपोर्ट
सिरबाज़ ने बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के ये मुकाम हासिल किया है.
पहले पर्वतारोही
सिरबाज़ खान बिना ऑक्सीजन सपोर्ट बिना ऑक्सीजन सपोर्ट एवरेस्ट में चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही बन गए हैं.
दूसरे पाकिस्तानी
सिरबाज़ खान, साजिद सिदपारा के बाद ऐसा करने वाले एकमात्र दूसरे पाकिस्तानी हैं.
बोतलबंद ऑक्सीजन
सिरबाज़ का यह दूसरा प्रयास था. इससे पहले उन्होंने बोतलबंद ऑक्सीजन का उपयोग किया था.
चोटियों पर चढ़ाई
उन्होंने ऑक्सीजन की सहायता के बिना 8,000 मीटर से अधिक लंबी 11 चोटियों पर चढ़ाई की है.
ऑक्सीजन के सहारे
सिरबाज़ केवल अन्नपूर्णा और कंचनजंगा पर्वत ऑक्सीजन के सहारे चढ़े थे.
शीशपंगमा की चढ़ाई की योजना
इस साल की शुरुआत में ही सिरबाज़ को शीशपंगमा पर चढ़ने की अपनी योजना स्थगित करनी पड़ी थी.