भुट्टो के पति और नवाज के करीबी हैं जरदारी, जानें फैमिली में कौन-कौन


India Daily Live
2024/02/12 18:40:25 IST

हकीम अली जरदारी

    आसिफ अली जरदारी के पिता का नाम हकीम अली जरदारी था. हकीम एक जमींदार थे.

Credit: सोशल मीडिया

बिल्किस सुल्ताना

    आसिफ अली जरदारी की मां का नाम बिल्किस सुल्ताना था.

Credit: सोशल मीडिया

बेनजीर भुट्टो

    आसिफ अली जरदारी की पत्नी का नाम बेनजीर भुट्टो था. वो दो बार पाकिस्तान की पीएम रही थीं.

Credit: सोशल मीडिया

बेनजीर की हत्या

    27 दिसंबर 2007 को बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी.

Credit: सोशल मीडिया

जरदारी के तीन बच्चे

    आसिफ अली जरदारी के तीन बच्चे हैं. इनमें सबसे बड़े बिलावल हैं, फिर बख्तावर भुट्टो जरदारी और आसिफा भुट्टो जरदारी हैं.

Credit: सोशल मीडिया

दो बहनें

    आसिफ अली जरदारी की एक बहन का नाम अजरा है. जबकि दूसरी बहन का नाम फरयाल है.

Credit: सोशल मीडिया

राजनीति में बिलावल

    आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो पाकिस्तान की सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं. इस समय वे नवाज शरीफ के पार्टी को समर्थन दे रहे हैं.

Credit: सोशल मीडिया
More Stories