कौन है सीक्रेट हसीना जिसके चक्कर में फंसे टेलीग्राम के CEO?


India Daily Live
2024/08/27 09:36:00 IST

टेलीग्राम के CEO गिरफ्तार

    टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव को पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पीछे एक मिस्टीरियस हसीना का हाथ बताया जा रहा है.

Credit: Social Media

क्यों गिरफ्तार हुए डुरोव

    पावेल डुरोव को आपराधिक मामलों के अलावा कई चार्ज लगाकर गिरफ्तार किया गया है.

Credit: Social Media

हनीट्रैप के शिकार

    अब उनकी गिरफ्तारी में एक हसीना का नाम जुड़ रहा है. कहा जा रहा है कि डुरोव हनीट्रैप के शिकार हुए हैं.

Credit: Social Media

जूली वाविलोवा

    गिरफ्तारी के वक्त डुरोव अकेले नहीं थे उनके साथ एक लड़की थी. रिपोर्ट के मुताबिक वो जूली वाविलोवा थीं.

Credit: Social Media

एजेंट है जूली वाविलोवा

    आशंका जताई जा रही है कि पावेल डुरोव हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं. जूली वाविलोवा को एजेंट बताया जा रहा है.

Credit: Social Media

कौन है जूली?

    24 वर्षीय जूली वाविलोवा दुबई की एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर हैं. इंस्टाग्राम पर वाविलोवा के 20,000 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं.

Credit: Social Media

ट्रिप पर एक साथ

    वाविलोवा पर ट्रिप से जुड़ी कई फोटो शेयर की हैं. दोनों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और अजरबैजान की ट्रिप पर साथ थे.

Credit: Social Media

गिरफ्तारी के पीछे जूली?

    पावेल की गिरफ़्तारी के आस-पास की परिस्थितियों में वाविलोवा की संभावित संलिप्तता के बारे में अटकलें लगा रहे हैं.

Credit: Social Media
More Stories