Mizoram चर्च ने दी ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह, कहा- घटती जनसंख्या से धर्म पर मंडरा रहा खतरा


Ritu Sharma
2025/03/10 12:03:12 IST

जनसंख्या में गिरावट पर चर्च की चिंता

    मिजोरम की कुल जनसंख्या करीब 12 लाख है, लेकिन यहां जन्म दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके चलते चर्च ने समुदाय को 'बेबी बूम' के लिए प्रोत्साहित करने का फैसला किया है.

Credit: Social Media

अवैध प्रवासियों को बताया खतरा

    BCM का मानना है कि बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों, खासकर बौद्ध चकमा समुदाय के लोगों के आने से मिजो लोगों की संख्या घट रही है, जिससे समाज, धर्म और संस्कृति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

Credit: Social Media

युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रहने की सलाह

    बैठक में मिजोरम के युवाओं से ड्रग्स, शराब और HIV/AIDS जैसी सामाजिक समस्याओं से दूर रहने की अपील की गई. साथ ही, इन बुराइयों के खिलाफ स्थानीय चर्चों को विशेष कमेटियां बनाने का सुझाव भी दिया गया.

Credit: Social Media

धर्म और समाज की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान

    BCM ने तय किया है कि वे समुदाय में जागरूकता अभियान चलाएंगे और ज्यादा बच्चों को जन्म देने के महत्व को लोगों तक पहुंचाएंगे, ताकि मिजो समुदाय संख्यात्मक रूप से कमजोर न हो.

Credit: Social Media

चर्च ने राजनीति में हस्तक्षेप से किया इनकार

    बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि रिटायर्ड चर्च पादरी राजनीति में शामिल न हों, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. चर्च का मानना है कि राजनीति में लोगों के लिए काम करने वाली पार्टियां अक्सर उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरतीं.

Credit: Social Media

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कमेटियों के गठन का सुझाव

    बैठक में यह सहमति बनी कि हर चर्च को सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए कमेटियां बनानी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार, नशाखोरी और अन्य बुराइयों को रोका जा सके.

Credit: Social Media

धार्मिक पहचान और संस्कृति बचाने की अपील

    चर्च ने कहा कि मिजो संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए जनसंख्या वृद्धि आवश्यक है. इसलिए, अनुयायियों से ज्यादा बच्चों को जन्म देने की अपील की गई है.

Credit: Social Media
More Stories