प्रदर्शनकारी हैं मोलेस्टर? शेख हसीना के घर से ब्रा, मछली, साड़ी, ब्लाउज लूट ले गए


India Daily Live
2024/08/06 07:43:56 IST

क्यों दिया हसीना ने इस्तीफा?

    बांग्लादेश में जारी आरक्षण विरोधी आंदोलन के बीच शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई हैं.

Credit: Social Media

दिल्ली पहुंचीं शेख हसीना

    देश छोड़ने के बाद शेख हसीना दिल्ली पहुंची. उनका C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा

Credit: Social Media

बांग्लादेश के पीएम हाउस में मची लूट

    शेख हसीना के ढाका छोड़ने की खबर फैलते ही, उनके इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री निवास गानोभाबोन में घुस गए.

Credit: Social Media

शेख हसीना के बेड रूम में घुस गए प्रदर्शनकारी

    यहां कट्टरपंथियों ने शेख हसीना के घर से ब्रा, मछली, साड़ी, ब्लाउज, यहां तक ​​कि कूड़ेदान भी लूट लिए

Credit: Social Media

दंगाई ने पहनी शेख हसीना की साड़ी

    एक दंगाई ने तो शेख हसीना की साड़ी भी पहनी हुई थी. साथ ही उनकी रसोई से बर्तन भी लूट कर ले जाते दिखें

Credit: Social Media

प्रदर्शनकारियों ने क्या-क्या लूटा?

    प्रदर्शनकारियों की भीड़ गोनो भवन से फर्नीचर, मुर्गी, बत्तख, मछली, खरगोश, बकरी और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर भागते हुए दिखाई दिए.

Credit: Social Media

शेख हसीना के बेड रूम में घुसे लोग

    हद तो तब हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास से शेक हसीना के अंडर गारमेंट्स को हाथ में लेकर लहराते दिखे.

Credit: Social Media

बांग्लादेश की संसद का घेराव

    कई शेख हसीना के बेड रूम में आराम करते देखे गए. प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ प्रधानमंत्री आवास बल्कि 215 एकड़ में फैली बांग्लादेश की संसद को भी घेर लिया

Credit: Social Media

खालिद जिया

    इस बीच विपक्षी नेता खालिद जिया को रिहा करने का आदेश दिया है. उन्हें साल 2018 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 17 साल की कारावास की सजा सुनाई गई थी. खबरों के मुताबिक खालिदा को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

Credit: Social Media
More Stories