इस तरह अंतरिक्ष का कचरा साफ करेगा जापान
India Daily Live
2024/02/21 21:19:50 IST
अंतरिक्ष में कूड़ा
पृथ्वी तो पृथ्वी इंसानों ने अंतरिक्ष में भी खूब कूड़ा जमा रखा है.
Credit: Googleअंतरिक्ष के कचड़े की सफाई
अब अंतरिक्ष के कूड़े को जापान साफ करने जा रहा है.
Credit: Googleस्पेसक्राफ्ट
जापान ने एक स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है जो पृथ्वी के कक्ष के समीप इंसानों द्वारा जमा किए गए मलबे को साफ करेगा.
Credit: GoogleADRAS-J
जापान ने सोमवार को न्यूजीलैंड से अपने स्पेसक्रॉफ्ट एस्ट्रो स्केल ADRAS-J लॉन्च किया.
Credit: Googleजुटाएगा डाटा
ADRAS-J सैटेलाइट न सिर्फ अंतरिक्ष का कूड़ा साफ करने के साथ H2A की रॉकेट बॉडी का डाटा भी जुटाएगा.
Credit: Googleक्लिक करेगा फोटो
पहले चरण में जापान की यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में जमे कचरे की फोटो भी क्लिक करेगा जिनका जापान के वैज्ञानिक विश्लेषण करेंगे.
Credit: Googleअंतरिक्ष का कचरे
दूसरे चरण में जापानी की ADRAS-J सैटेलाइट अंतरिक्ष के कचरे को साफ करना शुरू करेगा.
Credit: Google10 लाख टन कचरा
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक धरती के ऑर्बिट में लगभग 10 लाख टन से भी ज्यादा कचरा है.
Credit: Google