बच्चों पर टूट रहा इजराइल का कहर, कब थमेगी ये हैवानियत?
India Daily Live
2024/05/14 13:49:34 IST
इजरायल-हमास जंग
कई महीनों से इजरायल और हमास के बीच जारी है जंग, हजारों लोगों की जा चुकी है जान
Credit: Social Mediaमासूमों का क्या कसूर?
हवाई हमलों और बमबारी में हर दिन मासूम बच्चों की भी जा रही है जान
Credit: Social Mediaभूख ले रही जान
बमबारी और गोलीबारी के अलावा कई इलाकों में हर दिन बच्चे भूख के चलते भी मर रहे हैं
Credit: Social Mediaहजारों बच्चों की मौत
अभी तक मारे गए लगभग 40 हजार से ज्यादा लोगों में लगभग एक तिहाई बच्चे ही हैं
Credit: Social Mediaकुपोषण का हो रहे शिकार
युद्ध जैसे हालात में नवजात बच्चों की मांएं खुद खाने को तरस रही हैं ऐसे में बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं
Credit: Social Mediaहर दिन जा रही जान
इजरायल और हमास का संघर्ष जब से शुरू हुआ है उसी दिन से बच्चे बन रहे हैं निशाना
Credit: Social Mediaरफाह में मारे गए बच्चे
पिछले महीने रफाह में हुए इजरायली हमलों में भी दर्जनों बच्चों की मौत हो गई
Credit: Social Mediaनहीं रुक रही जंग
एक तरफ इजरायल है जो रुकने का नाम नहीं रहा, दूसरी तरफ हमास के लड़ाके हैं
Credit: Social Mediaहमास के खात्मे पर उतारू इजरायल
इजरायल का कहना है कि वह इस बार हमास का खात्मा करके ही रहेगा
Credit: Social Media