बच्चों पर टूट रहा इजराइल का कहर, कब थमेगी ये हैवानियत?


India Daily Live
2024/05/14 13:49:34 IST

इजरायल-हमास जंग

    कई महीनों से इजरायल और हमास के बीच जारी है जंग, हजारों लोगों की जा चुकी है जान

Credit: Social Media

मासूमों का क्या कसूर?

    हवाई हमलों और बमबारी में हर दिन मासूम बच्चों की भी जा रही है जान

Credit: Social Media

भूख ले रही जान

    बमबारी और गोलीबारी के अलावा कई इलाकों में हर दिन बच्चे भूख के चलते भी मर रहे हैं

Credit: Social Media

हजारों बच्चों की मौत

    अभी तक मारे गए लगभग 40 हजार से ज्यादा लोगों में लगभग एक तिहाई बच्चे ही हैं

Credit: Social Media

कुपोषण का हो रहे शिकार

    युद्ध जैसे हालात में नवजात बच्चों की मांएं खुद खाने को तरस रही हैं ऐसे में बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं

Credit: Social Media

हर दिन जा रही जान

    इजरायल और हमास का संघर्ष जब से शुरू हुआ है उसी दिन से बच्चे बन रहे हैं निशाना

Credit: Social Media

रफाह में मारे गए बच्चे

    पिछले महीने रफाह में हुए इजरायली हमलों में भी दर्जनों बच्चों की मौत हो गई

Credit: Social Media

नहीं रुक रही जंग

    एक तरफ इजरायल है जो रुकने का नाम नहीं रहा, दूसरी तरफ हमास के लड़ाके हैं

Credit: Social Media

हमास के खात्मे पर उतारू इजरायल

    इजरायल का कहना है कि वह इस बार हमास का खात्मा करके ही रहेगा

Credit: Social Media
More Stories