कब्रगाह बन गया है गाजा, हर तरफ लाशें ही लाशें, क्यों हुआ ऐसा अंजाम?
India Daily Live
2024/04/25 12:28:02 IST
खुद मिटा, गाजा को ले मिटा
इजराइली डिफेंस फोर्स ने हमास को गाजा से बाहर भगा दिया लेकिन गाजा 100 साल पीछे चला गया है. हर जगह टूटी-बिखरी इमरातें नजर आ रही हैं.
Credit: रॉयटर्स.मारे गए बेकसूर लोग
गाजा पर हुए हमले में मासूम और बेकसूर लोग मारे गए हैं. हजारों लोगों की इस जंग में मौत हुई है.
Credit: रॉयटर्स.महिला और बच्चों की भी हुई है मौत
गाजा पर हुए हमले में महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है.
Credit: रॉयटर्स.जगह-जगह मिल रही हैं लाशें
इजराइली सेना गाजा के कुछ इलाकों से पीछे हटी तो महिलाओं और बच्चों की लाशें मिल रही हैं.
Credit: रॉयटर्स.खान यूनिस में मिलीं 300 लोगों की कब्र
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि खान यूनिस के अस्पतालों में 300 लोगों की सामूहिक कब्र मिली है.
Credit: रॉयटर्स.अस्पताल में मिलीं सड़ी-गड़ी लाशें
खान यूनिस के नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के कैंपस में सड़ी-गड़ी लाशें मिली हैं.
Credit: रॉयटर्स.लाशों के बंधे हुए हैं हाथ-पैर
कई लाशें ऐसी हैं जिनके हाथपैर बंधे हुए हैं. गाजा के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें ये नहीं पता कि इन्हें जिंदा दफन कर दिया गया है ये बमबारी में मारे गए हैं.
Credit: रॉयटर्स.कई अस्पतालों में मिले हैं शव
गाजा के कई अस्पतालों में क्षतिग्रस्त शव मिले हैं. कुछ उनमें बंधकों की भी लाशें हो सकती हैं, जिन्हें हमास ने अपने कब्जे में लिया था.
Credit: रॉयटर्स.हमास है तबाही का जिम्मेदार
इस हमले के लिए हमास जिम्मेदार है. हमास ने अगर ऐसा हमला न किया होता तो इतनी बुरी जंग नहीं छिड़ती.
Credit: रॉयटर्स.अब सुपुर्द-ए-खाक कर रहे लोग
गाजा में लोग अब लाशों को दफना रहे हैं. इसमें कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं.
Credit: रॉयटर्स.बिखरी लाशों को समेट रहे लोग
अब सामाजिक संस्थाएं बिखरी लाशों को समेटकर अंतिम संस्कार करा रहे हैं.
Credit: रॉयटर्स.ये मंजर देखकर रो पड़ेंगे
गाजा का ये मंजर देखकर आप रो पड़ेंगे.
Credit: रॉयटर्स.सामूहिक दफनाई जा रही हैं लाशें
अब लाशों को सामूहिक तौर पर दफनाया जा रहा है.
Credit: रॉयटर्स.