India Daily Webstory

गाजा में इजराइल का 'गदर', 1000 मस्जिदें ध्वस्त


Naresh Chaudhary
Naresh Chaudhary
2024/01/23 12:00:45 IST
पहले इजराइल पर हमला

पहले इजराइल पर हमला

    इजराइल के दक्षिणी हिस्से में 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था.

India Daily
मस्जिदें ध्वस्त

मस्जिदें ध्वस्त

    इजराइली सेना ने अभी तक 1,000 से ज्यादा मस्जिदों को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही इलाके में इजराइल की कार्रवाई जारी है.

India Daily
कब्रिस्तान बेहाल

कब्रिस्तान बेहाल

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइली हमलों में गाजा के दर्जनों कब्रिस्तान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

India Daily
इन इमारतों को बनाया खंडहर

इन इमारतों को बनाया खंडहर

    इजराइली सेना ने सेंट पोर्फिरियस ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च, जकात धार्मिक समितियों, कुरान-शिक्षण स्कूलों और इस्लामिक एंडोमेंट बैंक के मुख्यालय समेत कई चर्चों को भी नष्ट किया है.

India Daily
महिलाओं-बच्चों की मौत

महिलाओं-बच्चों की मौत

    इजराइल के हमलों में अब तक करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल थे.

India Daily
अल-ओमारी मस्जिद भी न

अल-ओमारी मस्जिद भी न

    इजराइल की ओर से गाजा में अभी भी हमले जारी हैं. इन हमलों में यहां की सबसे बड़ी और पुरानी अल-ओमारी मस्जिद भी नष्ट हो गई है.

India Daily
दोबारा बनाना नामुमकिन

दोबारा बनाना नामुमकिन

    मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इन मस्जिदों के पुनर्निर्माण में करीब 500 मिलियन डॉलर का खर्चा आएगा.

India Daily
More Stories