इजराइल के दक्षिणी हिस्से में 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था.
मस्जिदें ध्वस्त
इजराइली सेना ने अभी तक 1,000 से ज्यादा मस्जिदों को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही इलाके में इजराइल की कार्रवाई जारी है.
कब्रिस्तान बेहाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइली हमलों में गाजा के दर्जनों कब्रिस्तान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
इन इमारतों को बनाया खंडहर
इजराइली सेना ने सेंट पोर्फिरियस ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च, जकात धार्मिक समितियों, कुरान-शिक्षण स्कूलों और इस्लामिक एंडोमेंट बैंक के मुख्यालय समेत कई चर्चों को भी नष्ट किया है.
महिलाओं-बच्चों की मौत
इजराइल के हमलों में अब तक करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल थे.
अल-ओमारी मस्जिद भी न
इजराइल की ओर से गाजा में अभी भी हमले जारी हैं. इन हमलों में यहां की सबसे बड़ी और पुरानी अल-ओमारी मस्जिद भी नष्ट हो गई है.
दोबारा बनाना नामुमकिन
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इन मस्जिदों के पुनर्निर्माण में करीब 500 मिलियन डॉलर का खर्चा आएगा.