चीखती बच्चियां, मासूमों के घाव, लाशें और हर तरफ खंडहर, गाजा शहर है या कब्रिस्तान?
India Daily Live
2024/04/30 10:44:41 IST
जंग में मासूमों पर बरसी है आफत
इजराइल के हमलों में बच्चे भी घायल हो रहे हैं. उनकी तस्वीरें दिल दहला देंगी.
Credit: Reutersइलाज के लिए तरस रहे नवजात
रफाह और गाजा में असप्ताल नहीं बचे हैं. बच्चे इलाज के लिए तरस रहे हैं. कई बच्चों की मौत भी चुकी है.
Credit: Reutersरिफ्यूजी कैंप पर ड्रोन अटैक
इजराइल ने नुसिरत रिफ्यूजी कैंप पर ड्रोन अटैक कर दिया, जिसमें कम से कम 2 लोग मारे गए हैं. इजराइल के हमले थम नहीं रहे हैं.
Credit: Reuters24 घंटे, 34 लाशें, कराह रहे लोग
अलजजीरा की रिपोर्ट के मतुाबिक इजराइल में सोमवार से अब तक कुल 34 लोग ड्रोन अटैक में मारे जा चुके हैं.
Credit: Reutersअपनों के लिए बिलख रहे हैं लोग
गाजा और रफाह में जान गंवाने वाले लोगें के अपने उनका चेहरा तक भी नहीं देख पाए. शरणार्थियों की स्थिति भयावह हो गई है.
Credit: Reuters कोलंबिया में फिलिस्तीन से हमदर्दी पड़ी भारी
कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को फिलिस्तीन और गाजा से हमदर्दी दिखाने पर एक्शन की चेतावनी दी है.
अमेरिका में भी हुए विरोध प्रदर्शन
अमेरिका में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उन विरोध प्रदर्शनों की इजाजत पुलिस नहीं दे रही है.
दुनिया में गूंज रही फिलिस्तीन के हक में आवाज
अमेरिका में लोग मांग कर रहे हैं कि अब इजराइल को सीज फायर पॉलिसी अपनानी चाहिए.
रफाह में कोई जगह नहीं है सुरक्षित
रफाह में इजराइली ड्रोन बरस रहे हैं. वहां कोई भी जगह सुरक्षित नहीं रह गई है.
गाजा शहर बना कब्रिस्तान
गाजा शहर, कब्रिस्तान में तब्दील हो गया है. अस्पतालों के बाहर सामूहिक कब्रे हैं, खंडहर हैं. एक आबाद शहर वीरान है.
खंडहरों पर छलक रहा लोगों का दर्द
गाजा कभी आबाद शहर था, आज वहां सिर्फ खंडहर नजर आ रहे हैं.
नसीर और अल शिफा में अस्पताल में कफन देख रहे अधिकारी
नसीर और अल शिफा अस्पताल में ICC की एक टीम पहुंची है. वहां की लाशों को स्थानीय अधिकारियों ने दिखाया है.
गाजा में अब ICC से है उम्मीद
गाजा के अस्पतालों में युद्ध अपराधों की जांच को लेकर ICC की एक टीम मौके पर पहुंची है.
गाजा शहर है या कब्रिस्तान?
गाजा के खंडहर, इंसानियत पर काला धब्बा हैं. इजराइल और हमास की जंग ने एक जीते-जागते शहर को कब्रिस्तान बना दिया है.