India Daily Webstory

एक की सनक, दूसरे की अकड़ ने गाजा को बनाया कब्रिस्तान, सैकड़ों जिंदगियों का कातिल कौन?


India Daily Live
India Daily Live
2024/04/29 11:25:12 IST
हमास की सनक पर भारी पड़ी नेतन्याहू की अकड़

हमास की सनक पर भारी पड़ी नेतन्याहू की अकड़

    इजराइल पर हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमला किया. 1200 लोग मरे. बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा को तबाह कर दिया.

India Daily
समूहिक कब्रें पूछ रही हैं इंसानियत से सवाल

समूहिक कब्रें पूछ रही हैं इंसानियत से सवाल

    इजराइल के हमले में हजारों लोग मारे गए हैं. कब्रगाहों में हर तरफ लाशें ही लाशें हैं, उनका अंतिम संस्कार चुनौती है. सवाल इंसानियत से है कि यह कैसे हुआ?

India Daily
इजराइल से पंगा बहुत भारी पड़ा है

इजराइल से पंगा बहुत भारी पड़ा है

    इजराइल जैसे ताकतवर देश से लड़कर हमास ने फिलिस्तीन को दशकों पीछे धकेल दिया है.

India Daily
22 और फिलिस्तीनियों की हुई मौत

22 और फिलिस्तीनियों की हुई मौत

    फिलिस्तीन के 22 नागरिक इजराइली हमले में मारे गए थे. उनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

India Daily
मिस्र में इजराइल से बात करेगा हमास

मिस्र में इजराइल से बात करेगा हमास

    हमास के लड़ाके, मिस्र गए हैं. वे इजराइल के साथ सीज फायर को लेकर बातचीत करना चाहते हैं. इजराइल जरा भी अपने तेवर नर्म नहीं करने वाला है.

India Daily
200 दिनों की जंग, 34,000 लोग की मौत

200 दिनों की जंग, 34,000 लोग की मौत

    इजराइल-हमास की जंग में 34,000 लोग मारे गए हैं. इजराइली हमलों ने गाजा को कब्रिस्तान बना दिया है.

India Daily
77,000 से ज्यादा लोग हो चुके हैं घायल, कचरे की तरह मिलीं लाशें

77,000 से ज्यादा लोग हो चुके हैं घायल, कचरे की तरह मिलीं लाशें

    अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली हमलों में 77,000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. कचरे की तरह कब्रगाहों में लाशें दिखती हैं.

India Daily
राफाह में एक ही परिवार के 9 लोग मरे

राफाह में एक ही परिवार के 9 लोग मरे

    रफाह में हुए हमले में एक ही परिवार के 9 लोग मारे गए हैं.

India Daily
इजराइल से डर रहा अमेरिका!

इजराइल से डर रहा अमेरिका!

    दुनियाभर में मानवाधिकारों की दुहाई देने वाला अमेरिका, अपने यहां लोगों का दमन कर रहा है. 18 अप्रैल से अब तक गाजा के 900 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

India Daily

गाजा के हक में अमेरिका में उठ रहीं आवाजें

    गाजा के पक्ष में लोग अमेरिका में भी हक की आवाजें उठा रहे हैं. वहां भी पुलिस सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

अमेरिका में भी हो रहा प्रदर्शनकारियों का दमन

    अमेरिका में सैकड़ों गिरफ्तारियां हुई हैं. लोगों को आवाज उठाने पर हिरासत में लिया जा रहा है.

क्यों खामोश देख रही है दुनिया?

    इजराइल के खिलाफ इस्लामिक देशों को छोड़कर कोई बोलना नहीं रहा है. वजह है कि इजराइल किसी को भी तबाह करने में सक्षम है. मोसाद से दुनिया डरती है.

क्यों हमास के सनक की सजा भुगत रहे फिलिस्तीनी?

    हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थीं. 1200 लोग मारे गए थे. इजराइली सेना ने ऐसे बदला लिया कि फिलिस्तीन की रूढ़ टूट गई.

ऐसे विरोध प्रदर्शनों से होगा क्या?

    अमेरिका में गाजा के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पर ऐसे विरोध प्रदर्शनों से क्या हासिल होगा. इजराइल न संयुक्त राष्ट्र की सुन रहा है, न ही अमेरिका की.

More Stories