अब कारपेट बॉम्बिंग पर उतरा इजरायल, रफाह बनेगा खंडहरों का शहर?
India Daily Live
2024/05/12 22:45:01 IST
कर दिया तहस-नहस
उत्तरी गाजा को तहस-नहस करने के बाद इजरायल अब दक्षिणी गाजा के रफाह शहर को भी निशाना बना रहा है.
Credit: Social Media इलाका खाली करो
इजरायली सेना ने बीते दिनों रफाह में रहने वाले फिलिस्तीनी शरणार्थियों से इलाका खाली करने की चेतानवी दी है.
Credit: Social Media दर्जनों की जान
इजरायल ने अब रफाह में हमले करने शुरू कर दिए हैं. बीते दिनों इजरायली एयरस्ट्राइक में दर्जनों लोगों की जान चली गई थी.
Credit: Social Media जमीनी हमला
इजरायल अब रफाह में जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है. इसी वजह से उसने यहां रहने वाले लोगों को जगह खाली करने को कहा है.
Credit: Social Media रफाह में हमास के आतंकी
इजरायल ने कहा है कि इस इलाके में हमास के आतंकी छिपे हुए हैं. उन्हें खत्म करना जरूरी है.
Credit: Social Media हमास आतंकी
इजरायल ने हमास आतंकियों को खत्म करने के लिए कारपेट बॉम्बिंग का सहारा लिया है.
Credit: Social Media कारपेट बॉम्बिंग
कारपेट बॉम्बिंग अर्थ है बड़ी संख्या में बम गिराना ताकि लक्षित क्षेत्र में भयानक तबाही मचाई जा सके.
Credit: Social Media रफाह की ओर
इजरायली सेना के बड़ी संख्या में टैंक जबालिया के रास्ते से धीरे-धीरे रफाह की ओर बढ़ रहे हैं.
Credit: Social Media नहीं रुकेगा ऑपरेशन
इजरायल का कहना है कि वह हमास के आतंकियों को तबाह किये बिना अपने ऑपरेशन को नहीं रोकेगी.
Credit: Social Media