ईरान ने ठोका 18 अरब डॉलर का जुर्माना!...पाकिस्तान हो जाएगा बर्बाद
Shubhank Agnihotri
2024/01/29 18:41:07 IST
संबंधों में तल्खियां
ईरान और पाकिस्तान के बीच संबंधों में हाल के समय में तल्खियां आई हैं.
घर में घुसकर एयरस्ट्राइक
ईरान ने हाल ही में पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की जिसका जवाब पाकिस्तान ने भी दिया.
मुल्क की बढ़ी मुश्किलें
पाकिस्तान के जवाबी हमलों ने कंगाल मुल्क की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. हालांकि अब दोनों देश अपने संबंधों को सामान्य कर रहे हैं.
गैस पाइपलाइन समझौता
एक दशक पहले हुए दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक गैस पाइपलाइन को लेकर समझौता हुआ था.
पाक की खस्ताहाल हालत
यह प्रोजेक्ट अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. इसके पीछे की बड़ी वजह पाकिस्तान का खस्ताहाल होना है.
2012 में हुआ समझौता
ईरान और पाकिस्तान ने 4 सितंबर 2012 को गैस पाइपलाइन को लेकर एक समझौता किया था.
2014 तक पूरी होनी थी परियोजना
इस गैस पाइपलाइन परियोजना का काम अक्टूबर 2012 से शुरू होना था और दिसंबर 2014 तक इस परियोजना को पूरा करना था.
अधर में लटकी परियोजना
सालों बीत जाने के बाद भी यह योजना अभी भी अधर में लटकी हुई है. ईरान ने इसे पूरा करने के लिए कई बार पाक को नोटिस भी जारी किए.
ईरान का नोटिस,भरो जुर्माना
ईरान ने अपने नोटिस में कहा कि पाकिस्तान फरवरी - मार्च 2024 तक अपने इलाके में इस गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के एक हिस्से का निर्माण करे या 18 अरब डॉलर की रकम जुर्माने के तौर पर भुगतान करे.