स्पेस स्टेशन की स्पीड पता है? पढ़कर भरोसा ही नहीं होगा
India Daily Live
2024/06/07 17:26:58 IST
स्टेशन की उम्र
साल 1998 में इसे लॉन्च किया गया स्पेस स्टेशन की उम्र अभी करीब 6 साल बची है.
Credit: freepikस्पेस स्टेशन की स्पीड
धरती का चक्कर लगाने की गति एक सेकेंड में 7.66 किलोमीटर है.
Credit: freepikस्पेस स्टेशन की स्पीड
यानी स्पेस में इसकी स्पीड 27,600 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार है.
Credit: freepikस्पेस स्टेशन की स्पीड
यह हर दिन धरती के 16 चक्कर लगाता है.
Credit: freepikस्पेस स्टेशन की स्पीड
दिसंबर 2020 तक यह कुल मिलाकर 131, 440 चक्कर लगा चुका है.
Credit: freepikस्पेस स्टेशन का वजन
स्पेस स्टेशन का वजन 4.44 लाख किलोग्राम है
Credit: freepikस्पेस स्टेशन की लंबाई-चौड़ाई
स्पेस स्टेशन की की चौड़ाई 357.5 फीट और लंबाई 239.4 फीट है.
Credit: freepik