इस मुस्लिम देश में बिना वीजा के भी जा सकते हैं इंडियंस


Gyanendra Tiwari
2024/02/10 07:21:03 IST

वीजा

    विदेश जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है.

Credit: Google

देश जारी करता है वीजा

    जिस देश को आप जा रहे है वो देश आपको अपने यहां आने के लिए वीजा देता है. इसके साथ आपका अपने देश का पासपोर्ट भी होना चाहिए.

Credit: Google

बनता है वीजा

    हम इंडियंस भी जब विदेश जाते हैं तो हमारा भी वीजा बनता है.

Credit: Google

नहीं लगता वीजा

    लेकिन ऐसे कई देश हैं जहां भारतीयों का वीजा नहीं लगता है.

Credit: Google

बिना वीजा के एंट्री

    हाल ही में मुस्लिम देश ने भी भारतीयों को बिना वीजा के एंट्री देने का ऐलान किया है.

Credit: Google

ईरान

    बीते 6 फरवरी को ईरान ने ऐलान किया कि भारतीय बिना वीजा के ईरान में 15 दिनों तक घूम सकते हैं.

Credit: Google

ईरान की यात्रा

    अगर आप घूमने के उद्देश्य से ईरान जाना चाहते हैं तो बिना वीजा बनवाए आप ईरान की यात्रा कर सकते हैं.

Credit: Google
More Stories