इस मुस्लिम देश में बिना वीजा के भी जा सकते हैं इंडियंस
Gyanendra Tiwari
2024/02/10 07:21:03 IST
वीजा
विदेश जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है.
Credit: Googleदेश जारी करता है वीजा
जिस देश को आप जा रहे है वो देश आपको अपने यहां आने के लिए वीजा देता है. इसके साथ आपका अपने देश का पासपोर्ट भी होना चाहिए.
Credit: Googleबनता है वीजा
हम इंडियंस भी जब विदेश जाते हैं तो हमारा भी वीजा बनता है.
Credit: Googleनहीं लगता वीजा
लेकिन ऐसे कई देश हैं जहां भारतीयों का वीजा नहीं लगता है.
Credit: Googleबिना वीजा के एंट्री
हाल ही में मुस्लिम देश ने भी भारतीयों को बिना वीजा के एंट्री देने का ऐलान किया है.
Credit: Googleईरान
बीते 6 फरवरी को ईरान ने ऐलान किया कि भारतीय बिना वीजा के ईरान में 15 दिनों तक घूम सकते हैं.
Credit: Googleईरान की यात्रा
अगर आप घूमने के उद्देश्य से ईरान जाना चाहते हैं तो बिना वीजा बनवाए आप ईरान की यात्रा कर सकते हैं.
Credit: Google