दुनिया के किन देशों के लोगों ने लगवाई थी AstraZeneca वाली वैक्सीन?


India Daily Live
2024/04/29 20:07:31 IST

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने स्वीकारी ये बात

    कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में इस बात को स्वीकारा है कि वैक्सीन के प्रभाव से कुछ लोगों को थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम हुआ है.

Credit: google

क्या है यह बीमारी?

    इसमें ब्लड वेसेल्स में खून के थक्के बनने की समस्या हो जाती है.

Credit: google

एक दर्जन से ज्यादा देशों ने किया था निलंबित

    खून के थक्के बनने की समस्या के चलते एक दर्जन से अधिक देशों में इस वैक्सीन का उपयोग निलंबित कर दिया गया था.

Credit: google

इटली

    इटली में भी इस वैक्सीन की डोज दी गई थी. यह वैक्सीन भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड के साथ बनाई थी.

Credit: google

जर्मनी

    इस वैक्सीन को जर्मनी में भी इस वैक्सीन का यूज किया गया था.

Credit: google

इंडोनेशिया

    इंडोनेशिया ने भी इस वैक्सीन का उपयोग किया गया था.

Credit: google

पुर्तगाल

    पुर्तगाल में भी इस वैक्सीन के कुछ दुष्प्रभाव देखे गए थे. इस कारण इसपर बैन लगाया गया था.

Credit: google

स्पेन

    स्पेन में भी इस वैक्सीन को दो सप्ताह तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसके पहले यह कई लोगों की दी जा चुकी थी.

Credit: google

भारत

    भारत में इस वैक्सीन को कई लोगों ने लगवाया है.

Credit: google
More Stories