दुनिया के किन देशों के लोगों ने लगवाई थी AstraZeneca वाली वैक्सीन?
India Daily Live
2024/04/29 20:07:31 IST
कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने स्वीकारी ये बात
कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में इस बात को स्वीकारा है कि वैक्सीन के प्रभाव से कुछ लोगों को थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम हुआ है.
Credit: googleक्या है यह बीमारी?
इसमें ब्लड वेसेल्स में खून के थक्के बनने की समस्या हो जाती है.
Credit: googleएक दर्जन से ज्यादा देशों ने किया था निलंबित
खून के थक्के बनने की समस्या के चलते एक दर्जन से अधिक देशों में इस वैक्सीन का उपयोग निलंबित कर दिया गया था.
Credit: googleइटली
इटली में भी इस वैक्सीन की डोज दी गई थी. यह वैक्सीन भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड के साथ बनाई थी.
Credit: googleजर्मनी
इस वैक्सीन को जर्मनी में भी इस वैक्सीन का यूज किया गया था.
Credit: googleइंडोनेशिया
इंडोनेशिया ने भी इस वैक्सीन का उपयोग किया गया था.
Credit: googleपुर्तगाल
पुर्तगाल में भी इस वैक्सीन के कुछ दुष्प्रभाव देखे गए थे. इस कारण इसपर बैन लगाया गया था.
Credit: googleस्पेन
स्पेन में भी इस वैक्सीन को दो सप्ताह तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसके पहले यह कई लोगों की दी जा चुकी थी.
Credit: googleभारत
भारत में इस वैक्सीन को कई लोगों ने लगवाया है.
Credit: google