'पायजामा, कंडोम...' पोर्न स्टार ने वो बताया जिसे छिपा रहे थे ट्रंप
India Daily Live
2024/05/08 14:18:16 IST
पोर्न स्टार ने बताया पूरा सच
2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पोर्न स्टार को 1 लाख डॉलर के भुगतान के आरोप के मामले में बड़ा सच सामने आया है.
Credit: Photo Credit- Social Mediaकोर्ट को डेनियल्स ने बताई पूरी कहानी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं, लेकिन पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने उस रात की पूरी कहानी कोर्ट को बताई है.
Credit: Photo Credit- Social Mediaजब पहली बार ट्रंप को देखा
डेनियल्स ने कोर्ट को बताया कि जब उन्होंने पहली बार ट्रंप को देखा था, तो उन्होंने साटन का पायजामा पहना था. कोर्ट में मंगलवार को डेनियल्स ने फिजिकल रिलेशन और पैसे लेने के बारे में विस्तार से बताया.
Credit: Photo Credit- Social Mediaट्रंप ने की थी मेलानिया की चर्चा
डेनियल्स ने कहा कि ट्रंप ने मुझसे पोर्न इंडस्ट्री के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पत्नी मेलानिया की भी चर्चा की और कहा कि हम अलग-अलग सोते हैं.
Credit: Photo Credit- Social Mediaवॉशरूम गए, तो ट्रंप का टॉयलेटरी बैग देखा
डेनियल्स ने कहा कि ट्रंप जब वॉशरूम यूज करने गए तो मैंने उनके टॉयलेटरी बैग को देखा, जिसमें ओल्ड स्पाइस और पर्ट प्लस पड़ी थी.
Credit: Photo Credit- Social Mediaट्रंप ने नहीं यूज किया था कंडोम
एडल्ट स्टार ने बताया कि फिजिकल रिलेशन के दौरान ट्रंप ने कंडोम यूज नहीं किया था. जाते हुए उन्होंने मुझे हनीबंच कहा और जल्द मिलने का वादा किया था.
Credit: Photo Credit- Social Media2011 में हुई थी आखिरी मुलाकात
डेनियल्स ने बताया कि 2011 में ट्रंप के साथ उनकी आखिरी मुलाकात हुई थी. तब मुझे पता चला कि ट्रंप के साथ मेरी मुलाकात की कहानी एक मैग्जीन में छपी थी.
Credit: Photo Credit- Social Mediaडेनियल्स को लेकर क्या कहते हैं ट्रंप
डेनियल्स के आरोपों को लेकर ट्रंप की कई बार प्रतिक्रिया आ चुकी है. ट्रंप ने डेनियल्स के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
Credit: Photo Credit- Social Media