जहरीला इंजेक्शन, सिर कलम, फांसी...जानें दुनिया में कितनी तरह से दी जाती है मौत की सजा


Sagar Bhardwaj
2024/01/27 10:14:17 IST

नाइट्रोजन सुंघाकर मौत

    25 जनवरी 2024 को एक 58 वर्षीय अमेरिकी शख्स केनेथ स्मिथ को नाइट्रोजन गैस सुंघाकर मौत की सजा दी गई.

अमेरिकी इतिहास में पहली बार

    अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी शख्स को नाइट्रोजन हाइपोक्सिया से सजा दी गई.

मौत के तरीकों पर चर्चा शुरू

    इस घटना के बाद दुनियाभर में मौत के तरीकों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

दुनिया में मौत देने के कितने तरीकेो

    ऐसे में आईए जानते हैं कि आखिर दुनिया के अलग-अलग देशों में मृत्युदंड के कौन-कौन से तरीके अपनाए जाते हैं.

अमेरिका में मौत के कितने तरीके

    अमेरिका में मौत देने के 5 तरीके हैं जिसमें जहरीला इंजेक्शन, जहरीली गैस, करंट, गोली मारना और फांसी देना शामिल है. अमेरिका में 90 फीसदी सजा जहरीला इंजेक्शन देकर दी जाती है.

करंट लगाकर मौत

    अमेरिका दुनिया का एकमात्र देश है जहां करंट लगाकर मौत की सजा दी जाती है.

फांसी की सजा

    दुनिया के 58 देशों में फांसी की सजा दी जाती है. भारत में अब कुछ ही मामलों में फांसी की सजा देने का प्रावधान है.

पत्थर मारकर मौत की सजा

    अफगानिस्तान और सूडान में पत्थर मारकर मौत की सजा दी जाती है.

गोली मारकर मौत

    दुनिया के 73 देश ऐसे हैं जहां गोली मारकर मौत दी जाती है.

सिर काटकर मौत की सजा

    सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां सिर काटकर मौक की सजा दी जाती है. सऊदी में सिर कलम करना आम बात है, इसके लिए तलवार का उपयोग किया जाता है.

More Stories