तुर्की का 'हागिया सोफिया' कैसे बना वक्फ संपत्ति? जानें कानूनी कनेक्शन


Ritu Sharma
2025/04/05 11:34:41 IST

हागिया सोफिया का निर्माण

    छठी शताब्दी में रोमन सम्राट जस्टिनियन प्रथम ने बनवाया था यह भव्य चर्च, जो अब तुर्की की सबसे ऐतिहासिक इमारतों में से एक है.

Credit: Social Media

ऑटोमन युग में मस्जिद बना दी गई

    1453 में ऑटोमन साम्राज्य के शासन में आने के बाद हागिया सोफिया को मस्जिद में बदल दिया गया. यह उस समय का एक बड़ा धार्मिक और राजनीतिक फैसला था.

Credit: Social Media

अतातुर्क युग में बना म्यूजियम

    1934 में तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क ने इसे मस्जिद से म्यूजियम में बदल दिया, जिससे यह सभी धर्मों के लिए खुला स्मारक बन गया.

Credit: Social Media

2020 में कोर्ट ने पलटा फैसला

    तुर्की की राज्य परिषद ने 1934 के फैसले को अवैध करार दिया और कहा-हागिया सोफिया एक वक्फ संपत्ति है, इसलिए इसे मस्जिद के रूप में ही रहना चाहिए.

Credit: Social Media

वक्फ संपत्ति घोषित किया गया

    फातिह सुल्तान मेहमेद फाउंडेशन को हागिया सोफिया की देखरेख सौंपी गई और इसे आधिकारिक रूप से वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया.

Credit: Social Media

86 साल बाद फिर गूंजी अजान

    24 जुलाई 2020 को लगभग 86 सालों बाद हागिया सोफिया में नमाज अदा की गई, जो इतिहास में दर्ज हो गया.

Credit: Social Media

इस्लामी सेटलमेंट की मिसाल

    'जनरल ऑफ फाउंडेशंस' के अनुसार, हागिया सोफिया अब वक्फ के अन्डर आती है.

Credit: Social Media
More Stories