हांगकांग में शुरू होने जा रहा है 'हलाल मार्केट', मुस्लिम पर्यटकों के लिए बनेगा नया हब
Ritu Sharma
2025/03/09 11:16:46 IST
हांगकांग में हलाल पर्यटन की बढ़ती मांग
हांगकांग अब मुस्लिम पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हलाल बाजार और रमजान बाजार शुरू करने की योजना बना रहा है. शहर में मुस्लिम समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई पर्यटन सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है.
Credit: Social Mediaमुस्लिम अनुकूल पर्यटन की ओर बड़ा कदम
हांगकांग सरकार मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हलाल पर्यटन को प्रमोट कर रही है. इसके तहत हलाल होटल, रेस्तरां और धार्मिक सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Credit: Social Mediaहोटलों में हलाल रेटिंग और खास सुविधाएं
हाल ही में हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने होटलों का आकलन किया, जिसमें 53 होटलों में से 6 को उच्चतम मुस्लिम-अनुकूल रेटिंग मिली. इनमें मिरा होटल, ग्रैंड हयात, मिरा मून और कोलून शांगरी ला जैसे प्रतिष्ठित होटल शामिल हैं.
Credit: Social Mediaहलाल रेस्तरां की संख्या में बढ़ोतरी
हलाल प्रमाणित रेस्तरां की संख्या 100 से बढ़कर 162 हो गई है. इनमें कई मशहूर होटल और स्थानीय फूड आउटलेट्स शामिल हैं, जहां इस्लामिक मानकों के अनुसार हलाल भोजन तैयार किया जाता है.
Credit: Social Mediaरमजान में विशेष आयोजन की योजना
क्रिसमस और चीनी नववर्ष की तरह हांगकांग में रमजान के लिए विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है. हाल ही में मिरा होटल में आयोजित इफ्तार कार्यक्रम में इस विषय पर गहन चर्चा हुई.
Credit: Social Mediaनमाज और धार्मिक सुविधाओं पर जोर
हांगकांग के होटलों और पर्यटन स्थलों में नमाज की विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिससे मुस्लिम यात्रियों को आसानी हो. इसके तहत अलग से प्रेयर रूम और धार्मिक सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Credit: Social Mediaहांगकांग को मुस्लिम पर्यटन का केंद्र बनाने की कोशिश
शहर के नेता जॉन ली का चिउ और वित्त मंत्री पॉल चान मो पो ने हलाल पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाने का ऐलान किया है. हांगकांग को मुस्लिम यात्रियों के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है.
Credit: Social Media