मस्क-ट्रंप के खिलाफ 'हैंड्स ऑफ' प्रोटेस्ट में दिखे फनी पोस्टर्स


Anvi Shukla
2025/04/06 10:32:51 IST

1

    'वो कुत्ते खा रहे हैं, बिल्ली खा रहे हैं?' प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के आरोपों को पलटते हुए सिस्टम के चेक्स और बैलेंस को निशाना बनाया.

Credit: social media

2

    ट्रंप की कैबिनेट इन रैलियों में ना तो अनदेखी हुई और ना ही बिना आलोचना के रही. सबका हिसाब किताब हुआ.

Credit: social media

3

    'पेंग्विनों पर टैक्स मत लगाओ, प्लीज!' – यह पोस्टर ट्रंप के अंटार्कटिका के द्वीपों पर टैरीफ्स पर टॉन्ट था.

Credit: social media

4

    'ऑरेंज झूठ मायने रखते हैं' ट्रंप के झूठों पर जोरदार ताना, सबको समझ आ गया.

Credit: social media

5

    यह शब्दों का खेल ट्रंप के झूठों को बेनकाब करता है.

Credit: social media

6

    'अंडे अब सोने से महंगे हो गए हैं!' अंडों के बढ़ते दाम भी इस विरोध का हिस्सा बने.

Credit: social media

7

    'जो नेता कर रहे हैं, वो हम नहीं चाहते!' अमेरिकियों ने सड़कों पर आकर अपने नेताओं से माफी मांगी.

Credit: social media

8

    'कुछ तो करना पड़ेगा, सब चौपट हो जाएगा!' हालात इतने खराब हो गए कि इंट्रोवर्ट्स भी बाहर निकलने लगे.

Credit: social media

9

    याद है जब वाइस प्रेसिडेंट JD Vance ने कमला हैरिस और डेमोक्रेट्स को 'बच्चे नहीं होने वाली दुखी बिल्लियां' कहा था?

Credit: social media

10

    'ह्यूमन्स से ज्यादा समझदार हैं हम, हमें सुनो!' अंत में, एक पेट डॉग का पोस्टर

Credit: social media
More Stories