India Daily Webstory

कौन हैं फ्रांस के पहले गे PM ग्रेबियल अटल?


Om Pratap
Om Pratap
2024/01/10 10:06:02 IST
कौन हैं गे PM ग्रेबियल अटल?

कौन हैं गे PM ग्रेबियल अटल?

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ग्रेबियल अटल को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 34 साल के ग्रेबियल इससे पहले एलिजाबेथ बोर्न (पूर्व प्रधानमंत्री) कैबिनेट में अहम मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं.

India Daily
सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री

सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री

    फ्रांस के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनने वाले शख्स हैं. ग्रेबियल अटल फ्रांस के पहले गे (समलैंगिक) प्रधानमंत्री भी हैं. बता दें कि सोमवार को एलिजाबेथ बोर्न ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

India Daily
सबसे कम उम्र में मंत्री भी बने थे अटल

सबसे कम उम्र में मंत्री भी बने थे अटल

    ग्रेबियल अटल ने जब साल 2022 में मंत्री पद की शपथ ली थी, तब भी वे सबसे कम उम्र (32 साल) के राजनेता के रूप में मंत्री बनने वाले शख्स थे. एलिजाबेथ के इस्तीफे के बाद मैक्रों ने उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया है.

India Daily
फ्रांस में इसी साल होने हैं संसदीय चुनाव

फ्रांस में इसी साल होने हैं संसदीय चुनाव

    अटल से पहले फ्रांस के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के पद पर लॉरेंट फैबियस को 1984 में नियुक्त किया गया था. तब फैबियस की उम्र 37 साल थी. बता दें कि फ्रांस में इसी साल संसदीय चुनाव भी होने हैं.

India Daily
स्कूल के दोस्त ने किया था खुलासा

स्कूल के दोस्त ने किया था खुलासा

    साल 2018 में अटल के स्कूल के समय के एक दोस्त ने उनके बारे में ये जानकारी सार्वजनिक की थी. उस वक्त अटल को मैक्रों ने फ्रांस के जूनियर मंत्री के रूप में नियुक्त किया था.

India Daily
राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार के साथ था रिलेशन

राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार के साथ था रिलेशन

    ये वो वक्त था, जब ग्रेबियल फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के पूर्व राजनीतिक सलाहकार स्टीफन सेजॉर्न के साथ रिलेशन में थे. उस दौरान ग्रेबियल 28 साल के थे.

India Daily
17 साल की उम्र से शुरू की राजनीति

17 साल की उम्र से शुरू की राजनीति

    ग्रबियल अटल ने 17 साल की उम्र में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले सोशलिस्ट पार्टी ज्वाइन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना काल में जब सरकार ने उन्हें सरकारी प्रवक्ता बनाया, तब वे चर्चा में आए.

India Daily
फ्रांस में बुर्का पर बैन लगाकर चर्चा में आए

फ्रांस में बुर्का पर बैन लगाकर चर्चा में आए

    ग्रेबियल अटल वित्त मंत्रायल में जूनियर मंत्री भी रह चुके हैं. 2023 में उन्हें एजुकेशन मिनिस्टर बनाया गया. पिछले साल उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने स्कूलों में मुस्लिम पोशाक बुर्का पर बैन लगा दिया था. 

India Daily
दुनिया में हुई थी फैसले की चर्चा

दुनिया में हुई थी फैसले की चर्चा

    स्कूलों में मुस्लिम पोशाक बुर्का पर बैन वाले अटल के फैसले की चर्चा न सिर्फ फ्रांस में बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी हुई. खासकर मुस्लिम देशों में. 

India Daily

अटल को लाना.. मैक्रों की चुनावी चाल?

    फ्रांस की मीडिया के मुताबिक, चुनावी चाल के तहत मैक्रों ने एलिजाबेथ की जगह अटल को फ्रांस का नया PM नियुक्त किया है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि दूसरे मामलों के कारण एलिजाबेथ बोर्न ने इस्तीफा दिया है.

More Stories