इन 50 चीजों को ट्रंप के टैरिफ से मिली छूट, देखें लिस्ट


Princy Sharma
2025/04/03 12:04:31 IST

टैरिफ

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और बाकी देश से आयात होने वाली वस्तुओं पर 26 फीसदी फीस लगाने की घोषणा की है. इसमें कई चीजें अमेरिका के टैरिफ से छूट पाई हैं. चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में.

Credit: Pinterest

कीमती धातुएं

    स्वर्ण (गैर-मुद्रा, बुलियन और डोरे) , चांदी (बुलियन और डोरे)  और प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम पर कोई टैरिफ नहीं लगा है.

Credit: Pinterest

स्वास्थ्य और दवाइयां

    इंसुलिन और इसके साल्ट्स विभिन्न विटामिन जैसे A, B1, B2, B5, B6, B12, C, E और इनके डेरिवेटिव्स. इसके अलावा नियासिन, फोलिक एसिड और नियासिनामाइड पर भी कोई टैरिफ नहीं है.

Credit: Pinterest

इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर

    ट्रांजिस्टर (फोटो सेंसिटिव ट्रांजिस्टर के अलावा) अन्य सेमीकंडक्टर डिवाइसेस और उनके पार्ट्स.

Credit: Pinterest

पेपर प्रोडक्ट्स और पुस्तकें

    अभ्यास पुस्तिकाएं, मुद्रित पुस्तकें, ब्रॉशर, पर्चे, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, एटलस, टॉपोग्राफिकल प्लान, बच्चों की चित्र पुस्तकें, संगीत और मानचित्र पर टैरिफ नहीं लगेगा.

Credit: Pinterest

धातु और स्क्रैप

    जिंक (अलॉय और स्क्रैप रूप में) और स्टेनलेस स्टील का कचरा और स्क्रैप टैरिफ फ्री है.

Credit: Pinterest

विविध वस्तुएं

    सिक्के (विभिन्न प्रकार के), एडवरटाइजिंग मैटेरियल्स, कमर्शियल कैटलॉग्स, मूल रंग और उनके आधार पर तैयार सामग्री पर टैरिफ नहीं लगेगा

Credit: Pinterest
More Stories