ट्रंप के टैरिफ बम ने कराया अमेरिका का नुकसान?
Anvi Shukla
2025/04/03 12:19:54 IST
अमेरिका में नया इम्पोर्ट टैक्स शुरू
अमेरिका 5 अप्रैल से लगभग सभी इम्पोर्टेड प्रोडक्ट्स पर 10% का बेसिक टैक्स लगाने जा रहा है. इसके अलावा, कुछ देशों पर एक्स्ट्रा टैक्स भी 9 अप्रैल से लागू होगा. ये टैक्स उन देशों पर लगाया जाएगा जो करेंसी में गड़बड़ी करते हैं, सस्ते लेबर और कमजोर पर्यावरण नियमों का फायदा उठाते हैं या अमेरिका के बिजनेस को नुकसान पहुंचाते हैं.
Credit: pinterestकिन देशों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
2 अप्रैल को घोषित इस नए नियम के तहत कई देशों पर भारी टैक्स लगाया गया है. चीन पर 34%, भारत पर 26%, यूरोपियन यूनियन पर 20%, वियतनाम पर 46%, जापान पर 24%, ताइवान पर 32%, साउथ कोरिया पर 25% और थाईलैंड पर 36% टैक्स लगेगा. ये सभी देश अमेरिका के बड़े ट्रेडिंग पार्टनर हैं.
Credit: pinterestचीन पर सबसे भारी मार
चीन को इस बार सबसे ज्यादा झटका लगा है. पहले ही अमेरिका ने फरवरी में चीन पर 20% टैक्स लगाया था, और अब 34% एक्स्ट्रा जोड़कर यह कुल 54% हो गया है. अमेरिका का कहना है कि यह कदम चीन में फैले फेंटानाइल ड्रग्स के ट्रैफिकिंग के खिलाफ उठाया गया है.
Credit: pinterestछोटे पैकेजों पर भी टैक्स
अमेरिका ने चीन और हांगकांग से आने वाले छोटे पैकेजों (जो $800 से कम के होते थे) को टैक्स-फ्री रखने वाली छूट खत्म कर दी है. इससे चीन से आने वाले सस्ते प्रोडक्ट्स पर असर पड़ेगा, जिनकी अमेरिका में भारी मांग है.
Credit: pinterestअब छोटे सामानों पर भी पड़ेगा असर
ट्रंप के नए ऑर्डर के मुताबिक, चीन से छोटे पैकेजों में आने वाले प्रोडक्ट्स पर अब या तो 30% का टैक्स लगेगा या हर प्रोडक्ट पर $25 का चार्ज लगेगा. 1 जून के बाद यह चार्ज बढ़कर $50 प्रति आइटम हो जाएगा.
Credit: pinterestShein और Temu की वजह से फैसला?
चीन की ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे Shein और Temu अमेरिका में तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. इससे वहां से बहुत सारे प्रोडक्ट्स भेजे जा रहे हैं, जिन्हें अमेरिकी अधिकारियों के लिए जांचना मुश्किल हो जाता है. इसी वजह से यह कड़ा फैसला लिया गया है.
Credit: pinterestकनाडा और मेक्सिको को राहत, लेकिन...
कनाडा और मेक्सिको को इस नए नियम से राहत मिली है, लेकिन इस साल की शुरुआत में ही ट्रंप ने उन पर 25% का टैक्स लगाया था. अमेरिका का कहना है कि ये देश बॉर्डर कंट्रोल और फेंटानाइल रोकने में मदद नहीं कर रहे हैं.
Credit: pinterestकौन से प्रोडक्ट्स छूट में रहेंगे?
कुछ सामानों पर पहले से ही 25% टैक्स लग रहा है, जैसे कार, ऑटो पार्ट्स, स्टील और एल्युमिनियम. इन पर नए टैक्स लागू नहीं होंगे. इसके अलावा, तांबा, लकड़ी, सेमीकंडक्टर्स और दवाइयों को भी फिलहाल छूट मिली है.
Credit: pinterestट्रंप ने पुराने कानून का सहारा लिया
ट्रंप ने इस टैक्स को लागू करने के लिए इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) नाम के पुराने कानून का इस्तेमाल किया है. यह कानून पहले सिर्फ आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए इस्तेमाल होता था, लेकिन अब ट्रंप इसे टैक्स लगाने के लिए भी यूज़ कर रहे हैं.
Credit: pinterestअमेरिका के लोगों पर क्या असर होगा?
अमेरिकी लोग इस फैसले का खामियाजा भुगत सकते हैं. कई अमेरिकी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स चीन या दूसरे देशों से मंगवाती हैं या वहीं मैन्युफैक्चरिंग करवाती हैं. अगर इन पर टैक्स बढ़ेगा, तो या तो कंपनियां कीमतें बढ़ाएंगी या इम्पोर्ट करना बंद कर देंगी. इससे आम अमेरिकियों के लिए चीजें महंगी हो सकती हैं.
Credit: pinterest