जनसंख्या-वर्कपावर में कमी... बुजुर्गों की बढ़ोत्तरी, आखिर क्यों परेशान है ये देश


Naresh Chaudhary
2024/01/17 13:28:56 IST

जनसंख्या में कमी

    चीन में साल 2023 में लगातार दूसरी बार जनसंख्या वृद्धि में गिरावट दर्ज की गई है.

ये है आंकड़ा

    चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार 2022 की तुलना में 2023 में जनसंख्या करीब 2.08 मिलियन कम हो गई है.

भारत की स्थिति

    भारत पिछले साल दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल गया है.

कोविड-जन्मदर

    चीन में निम्न जन्म दर और कोविड-19 से मौतों के कारण जनसंख्या में गिरावट आई है.

साल 1961

    चीन के पूर्व नेता माओ त्से-तुंग के युग में साल 1961 के दौरान आए अकाल के बाद पहली बार जनसंख्या में गिरावट आई है.

युवाओं की संख्या

    चीन के कार्यबल में 16 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोग में 10.75 मिलियन की गिरावट आई है.

बढ़ते बुजुर्ग

    60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों की संख्या 2022 से 16.93 मिलियन बढ़ गई है.

एक बच्चा नीति

    2015 में चीनी सरकार ने देश में कार्यबल की घटती ताकत और बढ़ती आबादी के बाद लागू की विवादास्पद 'एक बच्चा नीति' को रद्द कर दिया था.

More Stories