देश में आर्थिक तंगी फिर भी मालामाल हो रहे ऋषि सुनक, संपत्ति सुनकर उड़ जाएंगे होश
India Daily Live
2024/05/18 12:00:27 IST
आर्थिक तंगी
इन दिनों पूरी दुनिया से आर्थिक तंगी की खबरें आ रही हैं, ब्रिटेन में भी आर्थिक तंगी के हालात हैं.
Credit: Twitterब्रिटन में घट रहे अरबपति
लगातार बिगड़ रहे आर्थिक हालत के चलते ब्रिटेन में अरबपतियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.
Credit: Twitterऋषि सुनक की संपत्ति
इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है.
Credit: Twitterसंडे टाइम्स रिच लिस्ट-2024
संडे टाइम्स रिच लिस्ट-2024 की सूची में सुनक और अक्षता अब 245 वें स्थान पर आ गए हैं. पिछले साल वे 275वें नंबर पर थे.
Credit: Twitter120 मिलियन पाउंड बढ़ी दौलत
सुनक और अक्षता की संपत्ति 651 मिलियन पाउंड थी, जिसमें 120 मिलियन पाउंड से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
Credit: Twitter2022 में कितनी थी
साल 2022 में इस दंपति की कुल दौलत 52.9 करोड़ पाउंड थी, जो 2 सालों में तेजी से बढ़ी है.
Credit: Twitterकैसे बढ़ी
सुनक दंपति की संपत्ति बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है इंफोसिस में उनकी हिस्सेदारी है.
Credit: Twitterपिछले साल की कमाई
ऋषि सुनक ने इंफोसिस से 2022-23 में करीब 22 लाख पाउंड की कमाई की थी, उस साल अक्षता मूर्ति को करीब 1.3 करोड़ पाउंड का फायदा हुआ था.
Credit: Twitterअक्षता मूर्ति को जबरदस्त फायदा
इस साल इंफोसिस में अक्षता मूर्ति के शेयरों की वैल्यू 10.88 करोड़ पाउंड बढ़ने के साथ-साथ 59 करोड़ पाउंड हो गई.
Credit: Twitterकुल कितनी संपत्ति है?
सुनक और अक्षता दोनों की उम्र 44 साल है. यह कपल 65.1 करोड़ पाउंड की अनुमानित संपत्ति है.
Credit: Twitter165 बचे अरबपति
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में यूके में 177 अरबपति थे, जिनकी संख्या अब घटकर 165 रह गई है.
Credit: Twitter