India Daily Webstory

नेपाल में क्यों लगे 'राजा लाओ देश बचाओ' के नारे, फिर बनेगा हिंदू राष्ट्र?


Garima Singh
Garima Singh
2025/03/28 20:02:49 IST
Nepal

नेपाल में फिर गूंजा राजशाही का नारा

    नेपाल की सड़कों पर एक बार फिर हलचल मची है. हजारों लोग राजतंत्र की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दिनों काठमांडू की गलियों में 'राजा वापस आओ, देश बचाओ' के नारे गूंज रहे हैं.

India Daily
Credit: x
Nepal

क्यों उठी राजशाही की मांग?

    2006 में जन आंदोलन के बाद नेपाल में 240 साल पुरानी राजशाही खत्म हुई थी. लेकिन अब लोग सरकार से नाराज हैं. भ्रष्टाचार, आर्थिक संकट और अस्थिरता से तंग आकर जनता पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की वापसी चाहती हैं.

India Daily
Credit: x
Nepal

काठमांडू में हिंसा की आग

    नेपाल में प्रदर्शन अब हिंसक हो गए है. काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई. आंसू गैस, पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं.

India Daily
Credit: x
Nepal

सरकार पर सवाल

    प्रदर्शनकारियों का कहना है मौजूदा सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है. कम्युनिस्ट पार्टियां सत्ता में भारत के साथ दिखती हैं, लेकिन विपक्ष में भारत विरोधी रुख अपनाती है. जनता अब बदलाव चाहती है.

India Daily
Credit: X
Nepal

क्या वापस आएगी राजशाही?

    नेपाल में 2008 में लोकतंत्र आया था लेकिन अब राजशाही की मांग तेज हो रही है. विश्लेषकों का कहना है कि अस्थिरता और जनता का मोहभंग इसे संभव बना सकता है.

India Daily
Credit: x
Nepal

क्या है आगे की राह?

    नेपाल में सरकार दबाव में है. प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. दुनिया की नजरें इस नेपाल पर टिकी हुई है.

India Daily
Credit: x
More Stories