नेपाल की सड़कों पर एक बार फिर हलचल मची है. हजारों लोग राजतंत्र की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दिनों काठमांडू की गलियों में 'राजा वापस आओ, देश बचाओ' के नारे गूंज रहे हैं.
Credit: x
क्यों उठी राजशाही की मांग?
2006 में जन आंदोलन के बाद नेपाल में 240 साल पुरानी राजशाही खत्म हुई थी. लेकिन अब लोग सरकार से नाराज हैं. भ्रष्टाचार, आर्थिक संकट और अस्थिरता से तंग आकर जनता पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की वापसी चाहती हैं.
Credit: x
काठमांडू में हिंसा की आग
नेपाल में प्रदर्शन अब हिंसक हो गए है. काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई. आंसू गैस, पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
Credit: x
सरकार पर सवाल
प्रदर्शनकारियों का कहना है मौजूदा सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है. कम्युनिस्ट पार्टियां सत्ता में भारत के साथ दिखती हैं, लेकिन विपक्ष में भारत विरोधी रुख अपनाती है. जनता अब बदलाव चाहती है.
Credit: X
क्या वापस आएगी राजशाही?
नेपाल में 2008 में लोकतंत्र आया था लेकिन अब राजशाही की मांग तेज हो रही है. विश्लेषकों का कहना है कि अस्थिरता और जनता का मोहभंग इसे संभव बना सकता है.
Credit: x
क्या है आगे की राह?
नेपाल में सरकार दबाव में है. प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. दुनिया की नजरें इस नेपाल पर टिकी हुई है.