सऊदी अरब का काला कानून, लड़की ने पहनी छोटी ड्रेस तो मिली 11 साल की सजा
Gyanendra Sharma
2024/05/05 07:25:11 IST
छोटे ड्रेस के लिए मिली सजा
सऊदी अरब में एक लड़की को इस लिए आरेस्ट कर लिया क्योंकि उसने छोटे ड्रेस पहने थे.
Credit: Social media11 साल की सजा
ओतैबी को कम कपड़े पहनकर वीडियो बनाने और महिला अधिकारों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के कारण 11 साल की सजा सुनाई गई.
Credit: Social mediaमुकदमे दर्ज
सऊदी सरकार ने उन पर आतंकवाद रोधी कानून से संबंधित आरोपों में मुकदमे दर्ज किए थे.
Credit: Social mediaकौन हैं अल-ओतैबी?
अल-ओतैबी एक फिटनेट आर्टिस्ट और कलाकार हैं. वह हमेशा से ही महिला अधिकारों को लेकर आवाज उठाती रही हैं.
Credit: Social mediaसोशल मीडिया पर फेमस
वह सोशल मीडिया पर महिलाओं को अधिक अधिकार दिए जाने की मांग करती थीं.
Credit: Social mediaड्रेस कोड में छूट की मांग
अल-ओतैबी ने महिलाओं के ड्रेस कोड में छूट देने की मांग भी की.
Credit: Social mediaकानून तोड़ने का आरोप
अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने अशोभनीय कपड़े पहनकर कानून को तोड़ा है.
Credit: Social media