सऊदी अरब का काला कानून, लड़की ने पहनी छोटी ड्रेस तो मिली 11 साल की सजा


Gyanendra Sharma
2024/05/05 07:25:11 IST

छोटे ड्रेस के लिए मिली सजा

    सऊदी अरब में एक लड़की को इस लिए आरेस्ट कर लिया क्योंकि उसने छोटे ड्रेस पहने थे.

Credit: Social media

11 साल की सजा

    ओतैबी को कम कपड़े पहनकर वीडियो बनाने और महिला अधिकारों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के कारण 11 साल की सजा सुनाई गई.

Credit: Social media

मुकदमे दर्ज

    सऊदी सरकार ने उन पर आतंकवाद रोधी कानून से संबंधित आरोपों में मुकदमे दर्ज किए थे.

Credit: Social media

कौन हैं अल-ओतैबी?

    अल-ओतैबी एक फिटनेट आर्टिस्ट और कलाकार हैं. वह हमेशा से ही महिला अधिकारों को लेकर आवाज उठाती रही हैं.

Credit: Social media

सोशल मीडिया पर फेमस

    वह सोशल मीडिया पर महिलाओं को अधिक अधिकार दिए जाने की मांग करती थीं.

Credit: Social media

ड्रेस कोड में छूट की मांग

    अल-ओतैबी ने महिलाओं के ड्रेस कोड में छूट देने की मांग भी की.

Credit: Social media

कानून तोड़ने का आरोप

    अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने अशोभनीय कपड़े पहनकर कानून को तोड़ा है.

Credit: Social media
More Stories