वो तूफान जो निगल गया लाखों लोगों की जान...
Shubhank Agnihotri
2023/12/05 23:02:34 IST
मौत की नींद
दुनिया में एक ऐसा तूफान आया जिसने लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया.
पांच दशक पहले
इस खतरनाक तूफान का नाम भोला था.यह 50 साल पहले आया था.
जमकर कहर
नवंबर 1970 में आए इस तूफान ने बांग्लादेश में जमकर कहर ढाया था.
सबसे खतरनाक साइक्लोन
इस तूफान को अब तक का सबसे खतरनाक साइक्लोन कहा जाता है.
कई लाख लोग काल के गाल में समाए
वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक इस तूफान में 3 से 5 लाख लोगों की जान गई थी.
कई लाख लोग प्रभावित
इस तूफान से बांग्लादेश में 36 लाख लोग प्रभावित हुए थे.
भारत भी प्रभावित
इस तूफान ने भारत को भी प्रभावित किया था. इसके चलते देश के कई राज्यों की फसलें प्रभावित हुई थीं.
हर साल बाढ़
बांग्लादेश में हर साल लगभग 5 तूफान आते हैं. यहां का 20 फीसदी इलाका हर साल बाढ़ में डूब जाता है.