बांग्लादेश में 2000 से कानूनी है सेक्स वर्क, लाइसेंस जरूरी
सेक्स वर्कर्स को सरकार के नियमों का करना होता है पालन
Credit: Social Media
दौलतदिया एरिया सबसे बड़ा रेड लाइट
दौलतदिया बांग्लादेश का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया
बांग्लादेश का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया दौलतदिया है, जहां लगभग 1,300 सेक्स वर्कर्स काम कर रही हैं. हालांकि, देश का संविधान अभी भी जुआ और देह व्यापार पर रोक लगाने की बात करता है.
Credit: Social Media
कई देशों में सेक्स वर्क को मिली मान्यता
अन्य देशों में भी सेक्स वर्क को मिली मान्यता, जैसे-
नीदरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया जैसे देशों में सुरक्षा और अधिकार मिलते हैं
Credit: Social Media
बांग्लादेश भी उन 49 देशों में हुआ शामिल
बांग्लादेश दुनिया के उन 49 देशों में शामिल हो गया है जहां सेक्स वर्क को कानूनी मान्यता दी गई है. यहां इस पेशे को अपनाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती या धोखे से इस धंधे में न आए.
Credit: Social Media
दुनिया के कौन-कौन से देशों में कानूनी है सेक्स वर्क?
नीदरलैंड - एम्सटर्डम का 'रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट' दुनियाभर में मशहूर है. यहां सेक्स वर्क को कानूनी मान्यता प्राप्त है और सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
जर्मनी - 1927 से कानूनी, सेक्स वर्कर्स को बीमा, पेंशन और हेल्थकेयर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
Credit: Social Media
इन देशों में भी कानूनी है सेक्स वर्क
ऑस्ट्रिया - यहां सेक्स वर्क को कानूनी माना जाता है, लेकिन 19 साल से कम उम्र के लोगों के लिए प्रतिबंधित है.
न्यूजीलैंड - 2003 से सेक्स वर्क कानूनी, सेक्स वर्कर्स को अन्य नौकरियों जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
बेल्जियम - सेक्स वर्क को कला माना जाता है और इसके लिए लाइसेंस भी मिलता है.
Credit: Social Media
भारत में है ये गैरकानूनी
भारत में गैरकानूनी, लेकिन कानून में संशोधन की होती रही है मांग