चौथी बार पीएम बनने जा रहे नवाज शरीफ की कैसी है फैमिली ट्री
India Daily Live
2024/02/12 17:41:41 IST
कारोबारी पिता
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पिता का नाम मुहम्मद मियां शरीफ है. मुहम्मद मियां एक कारोबारी थे.
Credit: सोशल मीडियाशहबाज शरीफ
नवाज शरीफ तीन भाई हैं. दूसरे भाई का नाम शहबाज शरीफ है जो 2022-23 तक पाकिस्तान के पीएम रहे. तीसरे भाई का नाम अब्बास शरीफ है.
Credit: सोशल मीडियामां बेगम शमीम अख्तर
नवाज शरीफ की मां का नाम बेगम शमीम अख्तर है. इनकी मां 22 नवंबर 2020 को हुई थी.
Credit: सोशल मीडियाकुलसूम नवाज शरीफ
नवाज शरीफ की पत्नी का नाम कुलसूम नवाज शरीफ है. साल 2018 में कैंसर के कारण लंदन में उनकी मौत हो गई थी.
Credit: सोशल मीडियाशहबाज शरीफ की पहली पत्नी
नवाज के भाई शहबाज शरीफ की पहली पत्नी का नाम बेगम नुसरत शाहबाद था. वहीं दूसरी पत्नी का नाम तहमीना दुर्रानी था.
Credit: सोशल मीडियानवाज के दो बेटे
नवाज शरीफ के दो बेटे हसन नवाज शरीफ और हुसैन नवाज शरीफ हैं. ये दोनों कारोबारी हैं और सऊदी के जेद्दा में रहते हैं.
Credit: सोशल मीडियामरियम नवाज
नवाज शरीफ की बेटी का नाम मरियम नवाज शरीफ है. ये पाकिस्तान की सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं.
Credit: सोशल मीडियामरियम के पति
मरीयम नवाज के पति का नाम कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान है. ये पाकिस्तानी सेना में अधिकारी हैं.
Credit: सोशल मीडियाअस्मा नवाज शरीफ
नवाज शरीफ की दूसरी बेटी का नाम अस्मा नवाज शरीफ है.
Credit: सोशल मीडियाशहबाज की बेटी
नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ की बेटी का नाम राबिया इमरान है.
Credit: सोशल मीडिया