ठंड में जम गया अमेरिका, 43 लोगों की गई जान
Gyanendra Sharma
2024/01/19 22:55:23 IST
अमेरिका में ठंड
अमेरिका के कई राज्य ठंड का कहर झेल रहे है. बर्फबारी और बारिश ने जिंदगी मुश्किल कर दी है.
चारों तरफ बर्फ ही बर्फ
हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. तूफान के चलते कई लोग मारे गए.
कई प्रोपर्टीस तबाह
तेज तूफान के चलते कई प्रोपर्टीस तबाह हो गई है. इसके अलावा कई घरों की बिजली गायब है.
43 लोगों की मौत
CNN मीडिया के अनुसार, अमेरिका का 9 राज्यों में ठंड के तुफान से अब तक 43 लोगों की जान चली गई है.
मौत के कारण
मौतों का कारण जान ठंड लगना, हाइपोथर्मिया और शरीर में जहर की तरह घुल गए कार्बन मोनोऑक्साइड है
कार दुर्घटना में भी गई जान
कई मौतें कार दुर्घटना की वजह से हुई है. अमेरिका के टेंनसी में इस हफ्ते कई दुर्घटनाओं के चलते 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
हजारों फ्लाइट्स कैंसिल
मौसम खराब होने के कारण हजारों फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.
हर साल ठंड का सितम
अमेरिका में हर साल क्रिसमस के बाद ठंड का प्रकोप शुरू होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले सप्ताह तक ठंड का दौर खत्म हो जाएगा.